शाहरुख खान को घूंघट में देख हैरान हुए लोग
मुंबई: शाहरुख खान पत्नी गौरी और छोटे बेटे अबराम के साथ जामनगर में न्यू ईयर मनाने गए थे। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने लंबी हुडी पहन रखी है और वह उसे अपना पूरा चेहरा छिपा रहे हैं। शाहरुख खान का यह अंदाज देखकर न सिर्फ प्रशंसक हैरान है बल्कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की कमेंट भी किया जा रहे हैं। लोगों ने चेहरा छिपाने की वजह से उनकी तुलना राज कुंद्रा से कर दी है। तो वहीं कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि क्या उनके चेहरे का कोई ट्रीटमेंट चल रहा है।
विरल भायानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान का ये हुडी वाला वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह अपने प्रशंसकों से मिलते और उन्हें गले लगाते, नए साल की बधाई देते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो पर यूजर्स ने बवाल काट दिया है। यूजर्स शाहरुख खान के चेहरा छिपाने से बेहद हैरान नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो उस समय का है जब शाहरुख खान जामनगर में नए साल का जश्न मना कर लौट रहे थे। जामनगर में तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे और उन्होंने अंबानी परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन को मिलेगी बेल या जाना होगा जेल? आज आएगा वर्डिक्ट, कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला
शाहरुख खान के चेहरा छिपाने वाले इस वीडियो पर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि शाहरुख खान अपनी बढ़ती उम्र और झुर्री को छिपाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह भी अब राज कुंद्रा के रास्ते पर चल पड़े हैं। वही एक अन्य यूज़र ने लिखा कि क्या उनके चेहरे का या उनके सिर के बालों का कोई ट्रीटमेंट चल रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शाहरुख खान के चेहरा छिपाने वाले इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। कोई उनकी तुलना राज कुंद्रा से कर रहा है, तो कोई उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहा है।