शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Upcoming King Movie: सोशल मीडिया पर इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का पूरा गाना है, जो रिलीज से पहले ही लीक हो गया है। वायरल क्लिप में दीपिका साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं शाहरुख खान अपने चर्चित ‘किंग’ लुक में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है और एक सीन में शाहरुख दीपिका को किस करते हुए भी नजर आते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई।
दरअसल, इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई। कई लोगों ने इसे फिल्म का असली गाना मान लिया, जबकि कुछ यूजर्स को शुरुआत से ही इस पर शक था। एक एक्स (ट्विटर) अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देख लो भाई, ‘किंग’ का गाना लीक हो गया।” इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
हालांकि, थोड़ी देर बाद ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे की पोल खोल दी। गौर से देखने पर पता चला कि यह गाना असल में फिल्म ‘किंग’ का नहीं, बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया एक एडिटेड वीडियो है। यूजर्स ने बताया कि वीडियो में चेहरे और एक्सप्रेशन्स पूरी तरह नैचुरल नहीं लग रहे हैं, जो AI जनरेटेड कंटेंट की पहचान है।
KING SONG LEAKED
Who tf made this 😭 pic.twitter.com/6piFMvgSj7 — Sameer (@sameerahmadx) December 18, 2025
कई लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन भी दिए। एक यूजर ने लिखा, “दिन-ब-दिन AI का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है।” वहीं कुछ लोगों ने AI को लेकर मीम्स शेयर करते हुए कहा कि आने वाले समय में असली और नकली में फर्क कर पाना और मुश्किल हो जाएगा। दिलचस्प बात यह रही कि कुछ शाहरुख खान फैंस ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर ऐसा एडिटेड गाना भी थिएटर में चला दिया जाए, तो फिल्म आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
बात करें फिल्म ‘किंग’ की तो इसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह सुहाना के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म एक एक्शन-ड्रामा होगी, जिसमें अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar vs Avatar 3: बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी, फ्राइडे कलेक्शन में कौन आगे
शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘किंग’ का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें उनके ग्रे बालों वाले दमदार लुक को फैंस ने खूब पसंद किया। ऐसे में फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है, और अब इस AI गाने ने चर्चा को और हवा दे दी है।