शबाना आजमी और ज्योतिका के 'डब्बा कार्टेल' का ट्रेलर जारी
Shabana Azmi: शबाना आजमी के साथ ‘डब्बा कार्टेल’ नाम की वेब सीरीज में ज्योतिका नजर आ रही हैं। ज्योतिका नगमा की बहन हैं। दरअसल जब साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का नाम वेब सीरीज के लिए सामने आया था, तो शबाना आजमी ने उनके नाम के लिए मना कर दिया था। लेकिन मेकर्स अपने फैसले पर टिके रहे और उन्होंने ज्योतिका के साथ ही काम किया। शूटिंग सेट पर जब ज्योतिका को एक्टिंग करते हुए शबाना आजमी ने देखा तो उनका भ्रम टूट गया और वो उनके एक्टिंग की मुरीद हो गई।
‘डब्बा कार्टेल’ के इवेंट में शबाना आजमी ने बताया कि उन्होंने ज्योतिका के नाम को लेकर मेकर्स से कहा था कि उनके बजाए किसी और एक्ट्रेस को ले लिया जाए। लेकिन मेकर्स अपनी बात पर कायम रहे और ज्योतिका की एक्टिंग देखकर बाद में शबाना आजमी को भी एहसास हुआ कि उनका फैसला गलत था। तब शबाना आजमी ने ज्योतिका से इस बात को लेकर माफी मांगी और यह सुनकर ज्योतिका ने शबाना आजमी के पैर छू लिए दोनों की आपसी बॉन्डिंग देखकर इवेंट में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई।
ये भी पढ़ें- दनादन प्रॉपर्टी खरीद रही है ये दिग्गज एक्ट्रेस, 12 साल छोटे पति से ले चुकी हैं तलाक
ये भी पढ़ें- Squid Games Season 3: स्क्विड गेम 3 की पहली झलक रिवील, जून में रिलीज को तैयार हैं मेकर्स
‘डब्बा कार्टेल’ की अगर बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज है। इसकी कहानी महिलाओं पर आधारित है, जो एक ड्रग माफिया चला रही है, लोग इन्हें टिफिन सर्विस देने वाली महिलाएं समझते हैं। इनका असली कारोबार ड्रग्स का कारोबार है। शबाना आजमी के अलावा इस वेब सीरीज में ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजली आनंद और निमिषा जैसी एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं। ‘डब्बा कार्टेल’ के रिलीज हुए ट्रेलर पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर देखकर कमेंट के माध्यम से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि इसकी कहानी जबरदस्त है और यह सीरीज लोगों को पसंद आएगी।