‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीजर आउट
Taskaree The Smugglers Web Teaser: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। टीजर से साफ है कि यह सीरीज केवल एक क्राइम ड्रामा नहीं, बल्कि इंटरनेशनल स्मगलिंग नेटवर्क और कानून के बीच चलने वाली एक हाई-स्टेक जंग की कहानी है।
टीजर की शुरुआत एक गंभीर और प्रभावशाली वॉयस ओवर से होती है, जिसमें इमरान हाशमी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक बताते हैं। वह समझाते हैं कि जहां व्यापार और यात्राएं होती हैं, वहां तस्करी भी अपने रास्ते खोज ही लेती है। इसी बैकड्रॉप के साथ कहानी आगे बढ़ती है, जो कस्टम्स डिपार्टमेंट और स्मगलर्स के बीच चल रहे चूहे-बिल्ली के खेल को दर्शाती है।
सीरीज में इमरान हाशमी सुपरिंटेंडेंट अर्जुन मीणा के किरदार में नजर आएंगे। अर्जुन एक तेज-तर्रार, ईमानदार और जिम्मेदार कस्टम ऑफिसर है, जिसकी नजर हर संदिग्ध सूटकेस, हर दस्तावेज और हर पैसेंजर पर रहती है। टीजर में उनका डायलॉग है कि अगर कस्टम को शक है, तो चेकिंग तो होगी किरदार की सख्ती और दृढ़ निश्चय को साफ जाहिर करता है।
इमरान का यह अवतार अब तक के उनके किरदारों से अलग और ज्यादा रॉ नजर आ रहा है। टीजर में कई थ्रिलिंग एक्शन सीक्वेंस, तेज रफ्तार चेज़ और रणनीतिक प्लानिंग की झलक देखने को मिलती है। कुछ सीन इंटरनेशनल लोकेशन्स पर फिल्माए गए हैं, जो सीरीज को ग्लोबल स्केल देते हैं। इसके साथ ही कहानी में इमोशनल ट्विस्ट और पावर गेम्स भी शामिल हैं, जो दर्शकों को बांधे रखने का काम करेंगे।
स्टारकास्ट की बात करें तो इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में हैं। शरद केलकर का किरदार कहानी में रहस्य और गहराई जोड़ता नजर आएगा। इसके अलावा फ्रेडी दारूवाला, अनुजा साठे, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे कलाकार भी सीरीज को मजबूती देंगे।
‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का निर्देशन राघव जयरथ ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस किया है नीरज पांडे ने, जो इससे पहले ‘ए वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी सफल कहानियां दे चुके हैं। यह सीरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। टीजर देखकर इतना तय है कि इमरान हाशमी की यह वेब सीरीज क्राइम और थ्रिल पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ा ट्रीट साबित हो सकती है।