फिल्म प्रमोशन के लिए मेट्रो में बैठना पड़ा भारी
मुंबई: सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी मेट्रो इन दिनों के जरिए धमाल मचाने को तैयार है। 4 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म का प्रमोशन इस समय जोरों में चल रहा है। आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान दोनों मेट्रो में सफर करते हुए नजर आए हैं। दोनों को मेट्रो में सफर करते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए मेट्रो में आना पड़ा वरना ये मेट्रो में कहां आते हैं।
सारा अली खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर के साथ मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान आदित्य रॉय कपूर अपने फैंस के साथ मुलाकात करते हुए भी नजर आए हैं और वह उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए हैं। वीडियो में सब कुछ अच्छा लग रहा है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो से नाराज नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इंटरटेनमेंट का बूस्टर डोज, सन ऑफ सरदार 2 समेत जुलाई में 8 फिल्में हो रही रिलीज
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर का मेट्रो वाला वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा बेहतर फिल्म बनाया करो, इस तरह के चीप प्रमोशन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। दूसरे यूजर ने लिखा ऐसे तो मेट्रो में सफर इन से होता फिल्म के बहाने ही यह लोग मेट्रो में सफर करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है यह सब करके कुछ हासिल नहीं होगा। मेट्रो इन दिनों फिल्म में सारा-आदित्य के अलावा नीना गुप्ता और अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया है अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।