
संजय दत्त (सोर्स-सोशल मीडिया)
Sanjay Dutt Emotional Video: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त ने नए साल 2026 की शुरुआत बेहद भावुक और खास अंदाज में की है। इस बार उन्होंने किसी पार्टी या ग्रैंड सेलिब्रेशन की बजाय अपने बच्चों के नाम एक ऐसा तोहफा खुद को दिया, जिसने फैंस का दिल छू लिया। संजय दत्त ने अपने जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के नाम का खास टैटू बनवाया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त ने नए साल 2026 की शुरुआत बेहद भावुक और खास अंदाज में की है। इस बार उन्होंने किसी पार्टी या ग्रैंड सेलिब्रेशन की बजाय अपने बच्चों के नाम एक ऐसा तोहफा खुद को दिया, जिसने फैंस का दिल छू लिया। संजय दत्त ने अपने जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के नाम का खास टैटू बनवाया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि उंगलियों पर बने छोटे-छोटे सिंबल टैटू भी संजय दत्त की पर्सनैलिटी और उनके रफ-टफ लुक को बखूबी कंप्लीट करते हैं। यह टैटू उनके पुराने टैटू कलेक्शन का हिस्सा बन गया है, जिनमें से ज्यादातर का संबंध उनके जीवन, संघर्ष और रिश्तों से जुड़ा रहा है। शाहरान और इकरा संजय दत्त और उनकी पत्नी मानयता दत्त के जुड़वां बच्चे हैं, जिनका जन्म साल 2010 में हुआ था।
संजय दत्त कई इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उनके बच्चे उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। हालांकि दोनों बच्चे ज्यादातर दुबई में रहते हैं, लेकिन संजय का उनसे इमोशनल जुड़ाव हमेशा चर्चा में रहता है। यह टैटू उसी गहरे पिता-पुत्री और पिता-पुत्र के रिश्ते की झलक देता है। इस इमोशनल मोमेंट ने फैंस को भी काफी इंस्पायर किया है। सोशल मीडिया पर लोग संजय दत्त के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक परफेक्ट फैमिली मैन बता रहे हैं।
कई यूजर्स ने लिखा कि संजय दत्त की जिंदगी भले ही उतार-चढ़ाव से भरी रही हो, लेकिन आज वह अपने परिवार के लिए पूरी तरह समर्पित नजर आते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त साल 2026 में अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘कुकी’ और ‘वॉर 2’ को लेकर भी बिजी हैं। इसके बावजूद नए साल पर उन्होंने अपने बच्चों के लिए समय निकालकर यह साबित कर दिया कि सुपरस्टार होने के साथ-साथ वह एक इमोशनल और जिम्मेदार पिता भी हैं।






