सना मकबूल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sana Maqbul Latest Post: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सना मकबूल अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस श्रीलंका वेकेशन पर हैं और वहां उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेकिन उनकी लेटेस्ट फोटोज को देखकर कुछ लोग जहां तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल, सना ने इंस्टाग्राम पर अपनी 16 तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मोनोकिनी पहन समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कभी वह रेत में लिपटी नजर आ रही हैं तो कभी लहरों के बीच सुकून के पल बिताती दिख रही हैं।
हालांकि इन फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने सना की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने उनके धर्म को लेकर टिप्पणी भी की, तो कुछ ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दी।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “बधाई हो, आज आपने एक फॉलोवर खो दिया।” वहीं, दूसरे ने कहा, “तुमसे ये उम्मीद नहीं थी।” कुछ लोगों ने उन्हें ‘मुस्लिम नाम की लड़की’ कहकर कटाक्ष किया और यहां तक कह डाला कि “शर्म हया कुछ नहीं बचा।”इतना ही नहीं, एक ने तो यहां तक कह दिया कि “इसीलिए नेजी ने रिजेक्ट कर दिया।”
ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुए मोहनलाल और उन्नी मुकुंदन, वीर जवानों को किया याद
सना मकबूल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि “लहरों और हवा के बीच कहीं… मुझे याद आया कि मैं कौन हूं।” आपको बता दें, कुछ समय पहले सना ने लिवर सिरोसिस से जूझने की जानकारी साझा की थी। अब जब वह इस मुश्किल समय से उबरकर खुद को रिलैक्स करने के लिए छुट्टियों पर निकली हैं, तब भी लोग उन्हें जज करने से बाज नहीं आ रहे।
मालूम हो, सना मकबूल ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ चुकी हैं और शो में विशाल आदित्य सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही थी। हालांकि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसमें दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।