सना मकबूल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sana Makbul Hijab Controversy: एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सना इस बार ट्रोलिंग के मुद्दे पर खुलकर सामने आई हैं। दरअसल, उन्हें अक्सर हिजाब न पहनने और अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर जज किया जाता है। अब सना ने इस सोच पर करारा और बेबाक जवाब दिया है।
हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान सना मकबूल ने कहा कि किसी के पहनावे को लेकर सवाल उठाना या जज करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मेरी बड़ी बहन हिजाब पहनती है और मैं नहीं पहनती। इसमें गलत क्या है? छोटे कपड़े पहनना मेरी मर्जी है। अगर मैं सड़क पर स्विमसूट पहनकर निकलूं, तो वो भी मेरी पसंद है।”
सना ने आगे कहा कि लोग हिजाब न पहनने को लेकर इतना जज क्यों करते हैं। “किसी की पसंद पर कमेंट करना सही नहीं है। हर इंसान को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है।” एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी बहनें अलग-अलग सोच रखती हैं।
साथ ही आगे कहा कि “आप मेरी एक बहन को बिना हिजाब कभी नहीं देखेंगे। उसे हिजाब पहनना सही लगता है, वो हाफ स्लीव्स भी नहीं पहनती। मेरी दूसरी बहन भी ऐसी ही है। वहीं एक और बहन है जो बिल्कुल अलग है और मैं खुद हिजाब नहीं पहनती। अब इसमें जज करने वाली बात कहां से आ गई?” सना का कहना है कि हर महिला को यह अधिकार होना चाहिए कि वह क्या पहनना चाहती है और कैसे रहना चाहती है।
ये भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2026: ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, टेयाना टेलर से लेकर इन सितारों को खास अवॉर्ड
सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘सो इशान: सपनों को आवाज दे’ से की थी। इसके बाद वह ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘अर्जुन’, ‘आदत से मजबूर’ और ‘विश’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में नजर आईं। इसके अलावा वह ‘खतरा खतरा खतरा’ और फिर बिग बॉस ओटीटी 3 में दिखीं, जहां उनकी मजबूत पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वह शो की विनर बनीं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सना एक्टिव रही हैं। साल 2025 में वह वेब सीरीज़ ‘Bruh’ में नजर आईं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘Dikkulu Choodaku Ramayya’ और तमिल फिल्म ‘Rangoon’ में काम किया है। आने वाले समय में वह तमिल फिल्म ‘Kadhal Conditions Apply’ और हिंदी फिल्म ‘Nemesis’ में दिखाई देंगी। सना मकबूल का यह बयान न सिर्फ ट्रोल्स को जवाब है, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक मजबूत संदेश भी है कि अपनी पसंद पर किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती।