समीर वानखेड़े, शाहरुख खान, गौरी खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan and Gauri Khan Case: मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। वानखेड़े का कहना है कि हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उन्हें गलत तरीके से दर्शाया गया, जिससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को ठेस पहुंचा है। फिलहाल यह मामला शुरुआती चरण में है और अब कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। इस बीच शाहरुख और गौरी खान की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल, समीर वानखेड़े का आरोप है कि रेड चिलीज द्वारा बनाई गई और नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ झूठी और मानहानिकारक है। उनका आरोप है कि इस शो में ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों की छवि को गलत और नेगेटिविटी तरीके से पेश किया गया है, जिससे आम लोगों का भरोसा कानून और सुरक्षा संस्थाओं से उठ सकता है।
इसके साथ ही वानखेड़े ने आगे कहा कि यह सीरीज जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के इरादे से बनाई गई है। खासकर तब, जब उनके और आर्यन खान से जुड़े मामले की सुनवाई अभी बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस की विशेष अदालत में चल रही है।
उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक सीन पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें एक किरदार “सत्यमेव जयते” कहने के बाद अश्लील इशारा करता है। इसपर वानखेड़े का कहना है कि यह राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है और कानून (Prevention of Insults to National Honour Act, 1971) के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में रिलीज हुआ पवन सिंह का नया गाना, माता की भक्ति में लीन नजर आए पावर स्टार
आपको बता दें, उनकी याचिका में कहा गया है कि इस सीरीज ने आईटी ऐक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं का भी उल्लंघन किया है। उन्होंने 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है और यह रकम टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान करने की बात कही है। फिलहाल यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।