समय रैना की कॉमेडी पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी भड़क गए हैं
मुंबई: रणवीर शौरी ने कॉमेडियन के मनोवैज्ञानिक परीक्षण की बात कही है। स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल पिछले हफ्ते उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूब रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता-पिता पर अश्लील कमेंट किया था। इसकी वजह से दोनों सुर्खियों में आ गए। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। लेकिन उनके बयान की खूब आलोचना हुई। अब कुछ लोग उनके सपोर्ट में उतरे हुए नजर आ रहे हैं। उर्फी जावेद से लेकर मुनव्वर फारूकी और रैपर बादशाह तक समय रैना का सपोर्ट कर रहे हैं।
समय रैना का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2 महीने की बच्ची का मजाक बनाते हुए नजर आए हैं। इस वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं। जिस पर रणबीर शौरी ने भी कमेंट किया है और लिखा है कि कॉमेडियन का मनोवैज्ञानिक परीक्षण होना चाहिए। क्योंकि हंसने वाले और हंसाने वाले दोनों ही लोग बीमार हैं।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 3: छावा तीसरे दिन 110 करोड़ के पार, 2025 की पहली हिट
वीडियो में आप देख सकते हैं कि समय रैना ने कहा, तो ना एक दो महीने का बच्चा है और उसको कुछ तो क्रेजी हो गया है। जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन चाहिए। फिर इसी बात को वो फिर से रिपीट करते हैं और कहते हैं दो महीने के बच्चे को 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन चाहिए। इसके बाद वह बच्ची को लेकर और उसके माता-पिता को लेकर जमकर मजाक उड़ाते हैं और उनके मजाक उड़ाने के बाद वहां मौजूद लोग सभी हंस रहे होते हैं। खुद रैना भी इस मजाक के साथ हंस रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका यह वीडियो पसंद नहीं आया है और एक बार फिर समय रैना की आलोचना की जा रही है और इस पर रणवीर शौरी का भी अभी रिएक्शन सामने आया है।