समय रैना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Samay Raina India Got Latent 2: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय तक विवादों और कानूनी झंझटों से दूर रहने के बाद उन्होंने अपने नए लाइव शो के साथ शानदार वापसी की है। दिल्ली में आयोजित इस शो में समय ने न केवल दर्शकों को खूब हंसाया, बल्कि अपने विवादित शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ से जुड़े अनुभवों पर भी खुलकर चर्चा की।
कुछ साल पहले ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा जैसे गेस्ट आए थे। शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर सवाल किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया। इस घटना के बाद समय रैना सहित सभी मेहमानों पर FIR दर्ज की गई थी।
इस विवाद के बाद समय के कई भारतीय शो कैंसिल कर दिए गए थे। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और विदेशों में अपने स्टैंड-अप परफॉर्मेंस जारी रखे। अब उन्होंने इंडिया में फिर से परफॉर्म करना शुरू कर दिया है, और उनका नया शो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के दौरान समय ने बताया कि इस विवाद का उनकी मेंटल हेल्थ पर गहरा असर पड़ा था। उन्होंने कहा कि लगातार आलोचना, एफआईआर और ऑनलाइन हेट के बीच खुद को संभालना मुश्किल था। साथ ही उन्होंने अपने बचपन, दोस्ती और परिवार से जुड़ी बातों को बड़े ही ईमानदारी से साझा किया।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में फिर दिखेगा बॉलीवुड का जादू! सुनील शेट्टी बोले- अगले साल गर्मियों से शुरू होगी शूटिंग
कॉमेडियन ने कहा कि भारत में स्टैंड-अप आर्टिस्ट्स को कई बार कानूनी और सामाजिक दबावों का सामना करना पड़ता है। कई बार वे डर के कारण अपनी अभिव्यक्ति से पीछे हट जाते हैं। उन्होंने दर्शकों से बातचीत के दौरान यह भी कहा, “शो तो मैं वापस लाऊंगा”, जिससे फैंस में एक बार फिर उनके पुराने शो की वापसी की उम्मीद जग गई है। बता दें, समय रैना भारत के सबसे चर्चित और प्रतिभाशाली कॉमेडियंस में से एक हैं, जिन्होंने अपने शार्प ह्यूमर और ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी से खास पहचान बनाई है।