समर्थ जुरेल और आकृति नेगी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Samarth Jurel And Akriti Negi Romantic Song: टेलीविजन अभिनेता समर्थ जुरेल और पॉपुलर इंफ्लूएंसर आकृति नेगी का नया म्यूजिकल वीडियो ‘है कहां का इरादा’ बुधवार को दर्शकों के सामने आया। इस वीडियो को टी-सीरीज़ के बैनर तले रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा में है।
दरअसल, मेकर्स ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा,”जो था और जो हो सकता था, उसके बीच फंसा हुआ दिल। ‘है कहां का इरादा।'”
यह म्यूजिक वीडियो टूटे हुए सपनों और अनकहे इरादों की कहानी बयान करता है। वीडियो में समर्थ जुरेल एक ब्रोकन लवर की भूमिका में हैं। उनकी आंखों में दर्द और चेहरे की उदासी गाने के इमोशनल टच को बढ़ाती है। आकृति नेगी की ग्रैसफुल परफॉर्मेंस ने गाने में और भी दिल को छू लेने वाला एहसास जोड़ दिया है।
वीडियो की कहानी में समर्थ एक फोटोग्राफर के किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी में फोटोग्राफी करने जाना पड़ता है। यह सिचुएशन उनके दिल के अंदर की भावनाओं और अनकहे इरादों को बखूबी पेश करती है। गाने को सलमान अली ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। संगीत का जादू तनिष्क बागची ने बुनकर इसे और भी इमोशनल बनाया है।
समर्थ जुरेल ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिकों से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 17’ से मिली। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा, खासकर जब उनके सामने पहले से मौजूद गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय और ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार थे। समर्थ की एंट्री ने शो में नया ट्विस्ट ला दिया था।
ये भी पढ़ें- ‘120 बहादुर’ के ओपनिंग सीन को नैरेट करेंगे अमिताभ बच्चन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं, आकृति नेगी को दर्शकों ने एमटीवी रोडीज 2023 से पहचान दी और उन्होंने 2024 में स्पिल्टिसविला 15 का खिताब जीतकर अपनी लोकप्रियता और बढ़ाई। इसके अलावा, वे राइज एंड फॉल शो में भी नजर आ रही हैं। फिलहाल ‘है कहां का इरादा’ वीडियो ने दर्शकों को इमोशनल और रोमांटिक एंगल के साथ एक नया म्यूजिकल अनुभव दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और समर्थ-आकृति की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।