अमिताभ बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan 120 Bahadur Movie: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘120 बहादुर’ के ओपनिंग सीन को नैरेट करते नजर आएंगे। यह जानकारी हाल ही में रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ के लेटेस्ट प्रोमो में सामने आई। फरहान अख्तर की यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और इसमें रेजांगला की लड़ाई में बहादुर सैनिकों की वीरता को दर्शाया गया है।
दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया कि फरहान अख्तर अपने पिता और पटकथा लेखक जावेद अख्तर के साथ केबीसी के सेट पर आए। दोनों ने अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी शो में मनाया। प्रोमो के दौरान जावेद और फरहान, अमिताभ के साथ पुराने रिश्तों को याद करते हुए मजेदार पल साझा करते नजर आए। खास बात तब हुई जब अमिताभ ने फरहान से उनकी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के बारे में पूछा।
फरहान ने इस दौरान रेजांगला की लड़ाई और वहां 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़े गए 120 बहादुर सैनिकों की कहानी साझा की। इसके अंत में फरहान ने अमिताभ बच्चन से एक खास निवेदन किया कि वे फिल्म के ओपनिंग सीन का नैरेटर बनें।
उन्होंने कहा,”हमारी फिल्म की शुरुआत एक नैरेटर की आवाज से होती है, जो रेजांगला की घटना को समझाती है। अगर आप इसकी शुरुआत के लिए नैरेटर बनें, तो यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी।” इस पर अमिताभ बच्चन ने खुशी-खुशी हामी भर दी। उनके जुड़ने से फरहान और जावेद बेहद उत्साहित हुए। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन फिल्म ‘जंजीर’ के एक मशहूर सीन को रीक्रिएट करते भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- ऋषभ शेट्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की मुलाकात, कांतारा चैप्टर-1 की सफलता पर मिली बधा
आपको बता दें, ‘120 बहादुर’ सन 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है। फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के बैनर तले निर्मित किया गया है। फरहान अख्तर फिल्म में मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा राशि खन्ना और अंकित सिवाच भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज होते ही दर्शकों से खूब तारीफें बटोर चुके हैं। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके ओपनिंग सीन में अमिताभ बच्चन की नैरेशन इसे और भी खास बना देगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)