राज निदिमोरु की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने तोड़ी चुप्पी, सामंथा से शादी के बाद कहा- 'अकेले कर रही हूं संघर्ष'
Shhyamali De Post After Raj Nidimoru Marriage: सामंथा-राज की शादी के बाद पूर्व पत्नी श्यामाली डे का भावुक पोस्ट, ‘रातों की नींद हराम’ कर रहे संघर्ष पर की बात साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की शादी 1 दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में हुई। यह शादी कई कारणों से सुर्खियों में रही, न केवल सामंथा की नई शुरुआत के लिए, बल्कि राज की निजी जिंदगी को लेकर उठी अचानक अफवाहों की वजह से भी। खबरों की मानें तो राज ने कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी श्यामाली डे को अभी तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं दिया है।
शादी के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर इन अटकलों का दौर शुरू हो गया कि क्या राज और श्यामाली का तलाक अभी भी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि सामंथा और राज ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन श्यामाली ने अब दो भावुक इंस्टाग्राम स्टोरीज के माध्यम से अपने संघर्ष को साझा किया है। उनके इन पोस्ट्स से पता चलता है कि वह अंदर ही अंदर किन मुश्किलों से गुजर रही हैं।
श्यामाली डे ने अपनी पोस्ट में सबसे पहले लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद, उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में बताते हुए लिखा कि वह अंदर ही अंदर संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कैसे उनका मन अशांत है, जिसके कारण उन्हें ‘रातों की नींद हराम’ करनी पड़ रही है।
उन्होंने लिखा, “मैंने पूरी रात जागकर बिताई, करवटें बदलती रही और बहस करती रही। फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो भी अच्छा हो रहा है, उसे स्वीकार न करना अशिष्टता होगी।” उनके इस भावुक पोस्ट ने फैंस के बीच चिंता और सहानुभूति पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ को ‘कैब ड्राइवर’ बोलकर उड़ाया गया मजाक, सिंगर ने अब दिया ऐसा जवाब
श्यामाली ने आगे बताया कि वह इस पूरे मामले और मीडिया अटेंशन का सामना निजी तौर पर कैसे कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास कोई बड़ी टीम या पीआर नहीं है जो उनके सोशल मीडिया पेज को संभालता हो।
उन्होंने लिखा, “मेरे पास कोई टीम नहीं है, कोई जनसंपर्क नहीं है, मेरे पेज को संभालने वाला कोई कर्मचारी या सहयोगी नहीं है। मैं व्यक्तिगत रूप से प्रतिक्रिया दे रही हूं और किसी ऐसी चीज से निपट रही हूं जिसमें मेरी पूरी उपस्थिति की जरूरत है।” उनकी यह बात दर्शाती है कि वह अकेले ही इस मुश्किल भावनात्मक स्थिति का सामना कर रही हैं।
साउथ की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रुथ प्रभु की मुलाकात राज निदिमोरु से फिल्म जगत के जरिए हुई थी। राज, हिट जोड़ी राज एंड डीके का हिस्सा हैं, जिन्हें ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’ जैसी ओटीटी हिट्स के लिए जाना जाता है। राज से शादी से पहले, सामंथा की शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी, जिनसे उनका तलाक अक्टूबर 2021 में हुआ था। नागा चैतन्य भी आगे बढ़कर शोभिता धुलिपाला से शादी कर चुके हैं।