सामंथा रूथ प्रभु (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों वह अबू धाबी की खूबसूरत रेत पर अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार अपनी वेकेशन की झलकियां शेयर कर रही हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश अंदाज और सुकून भरे पल फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। लेकिन अब उनके एक फोटो ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है।
सामंथा की सनग्लास तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
दरअसल, सामंथा की एक सनग्लास पहने हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके चश्मे के रिफ्लेक्शन में एक मिस्ट्री मैन नजर आ रहा है। अब फैंस इस मिस्ट्री मैन की पहचान जानने को काफी एक्साइटेड हैं और तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि यह चेहरा फिल्ममेकर राज निदिमोरु का है।
खास बात यह है कि कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सामंथा और राज निदिमोरु एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वायरल फोटो ने इन अफवाहों को और तेज कर दिया है। हालांकि, अब तक ना सामंथा और ना ही राज की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
राज निदिमोरु के इस सीरीज में दिखी थीं एक्ट्रेस
लेकिन सामंथा रुथ प्रभु ने राज और डीके की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में अहम भूमिका निभाई थी। तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। अब जब दोनों का एक साथ अबू धाबी में होना सामने आया है, तो फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें-नेहा कक्कड़ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक, तस्वीरें और वीडियो देख फैंस ने लुटाया प्यार
फिलहाल सामंथा अबू धाबी के कसर अल सरब डेजर्ट रिजॉर्ट में समय बिता रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ब्लैक स्विमसूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें एक्ट्रेस रेत पर बैठी नजर आई थीं। उनकी तस्वीरों को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
एक्ट्रेस ने साल 2017 में चैतन्य से रचाई थी शादी
आपको बता दें, सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया और अब नागा चैतन्य अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ शादी रचा ली हैं। वहीं दूसरी तरफ, एक्ट्रेस भी अपनी पहली शादी से मूव ऑन कर रही हैं और हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने नागा चैतन्य से जुड़ा टैटू भी हटवा दिया है।