क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपकमिंग एपिसोड (सोर्स: सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist: एकता कपूर का आइकॉनिक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशन्स से दर्शकों को बांधे हुए है। कहानी ने ऐसा मोड़ ले लिया है, जहां हर किरदार किसी न किसी दर्द और साजिश से जूझता नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में मिहिर, तुलसी, नॉयना और रणविजय के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलने वाला है।
अब तक आपने देखा कि सालों बाद मिहिर और तुलसी की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है। मिहिर के व्यवहार में कड़वाहट आ चुकी है, वहीं नॉयना बार-बार मिहिर पर शादी के लिए दबाव बना रही है। हालांकि मिहिर नॉयना को लगातार नजरअंदाज करता नजर आ रहा है, जिससे नॉयना के अरमानों पर बार-बार पानी फिर रहा है। दूसरी तरफ तुलसी अपना अतीत पीछे छोड़कर नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की कोशिश में जुटी है।
आने वाले एपिसोड में कहानी का सबसे बड़ा विलेन बनकर उभरेगा रणविजय। रणविजय मिहिर से बदला लेने के लिए एक खतरनाक प्लान बनाएगा। वह मिहिर की कंपनी के शेयर खरीदकर उसे पूरी तरह कंगाल करने की तैयारी में है। रणविजय का मकसद सिर्फ मिहिर को आर्थिक रूप से तोड़ना ही नहीं, बल्कि उसकी इज्जत और पहचान को भी खत्म करना है। इस साजिश में नॉयना भी अनजाने में एक चाल चल सकती है, जो आगे चलकर मिहिर के लिए मुसीबत बन जाएगी।
वहीं परी को रणविजय की नीयत पर शक होने लगता है। वह उसे रोकने की कोशिश भी करेगी, लेकिन रणविजय का प्लान इतना मजबूत होगा कि परी की एक भी चाल काम नहीं आएगी। रणविजय की हरकतें देखकर परी को यह एहसास होने लगेगा कि उसने गलत इंसान के साथ शादी कर ली है, लेकिन हालात ऐसे होंगे कि वह अपना दर्द किसी से साझा नहीं कर पाएगी।
दूसरी ओर तुलसी मुंबई पहुंचकर अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा बनाने का फैसला करेगी। वह सभी महिलाओं के साथ मिलकर एक एग्जीबिशन की तैयारी शुरू करेगी। अंगद और वृंदा तुलसी की पूरी तरह से देखभाल करेंगे, लेकिन तुलसी किसी को भी अपने दर्दभरे अतीत की भनक नहीं लगने देगी। जल्द ही कहानी में सबसे इमोशनल मोड़ तब आएगा, जब मिहिर और तुलसी का आमना-सामना होगा। सालों पुराने जख्म फिर से हरे होंगे।