नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना (Image- Social Media)
Akshaye Khanna Dating Story: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों भले ही अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हों, लेकिन हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो गया है। इस इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने बैचलर दिनों का एक मजेदार और चौंकाने वाला किस्सा साझा किया था, जिसमें एक्टर अक्षय खन्ना का जिक्र भी शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि यह किस्सा आज उस वक्त सामने आया है, जब अक्षय खन्ना अपनी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ में शानदार परफॉर्मेंस को लेकर जमकर तारीफें बटोर रहे हैं।
दरअसल, यह इंटरव्यू साल 2017 का है, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत में उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी। नवाजुद्दीन ने हंसते हुए बताया था कि शादी से पहले वह कई बार लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश करते थे, लेकिन ज्यादातर मौकों पर उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। शुरुआत में उन्हें समझ नहीं आता था कि आखिर वजह क्या है।
बाद में नवाजुद्दीन को पता चला कि जिन लड़कियों से वह बात कर रहे थे, उनमें से ज्यादातर अक्षय खन्ना की जबरदस्त फैन थीं। नवाजुद्दीन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अक्षय खन्ना की वजह से उन्हें कई बार डेटिंग में झटका लगा। उन्होंने बताया कि जब वह लड़कियों से पूछते थे कि आखिर अक्षय खन्ना में ऐसा क्या खास है, तो जवाब सुनकर वह हैरान रह जाते थे।
नवाजुद्दीन के मुताबिक, लड़कियां अक्षय खन्ना की स्माइल, उनकी आंखों, उनके शांत स्वभाव और बिना ज्यादा दिखावे के रहने वाले अंदाज की दीवानी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय खन्ना कभी ज्यादा शो-ऑफ नहीं करते, लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत रही है। उनका एक अलग ही चार्म है, जो लोगों को अपनी ओर खींच लेता है।
इस इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में आज भी अक्षय खन्ना की एक्टिंग और पर्सनैलिटी की काफी इज्जत की जाती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हंसते हुए यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि अक्षय खन्ना लगातार अच्छी फिल्में करते रहें, ताकि दर्शक उनके बेहतरीन अभिनय का आनंद लेते रहें।