अनुपमा अपकमिंग एपिसोड (सोर्स: सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: राजन शाही और रुपाली गांगुली के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते पांच सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा यह सीरियल एक बार फिर बड़े ट्विस्ट के साथ सुर्खियों में है। मौजूदा ट्रैक में रजनी की साजिशें अब अपने चरम पर पहुंचती दिख रही हैं, लेकिन जल्द ही उसकी चाल उसी पर भारी पड़ने वाली है।
अब तक आपने देखा कि रजनी की बातों में आकर अनुपमा चॉल के पेपर्स पर साइन कर देती है। इस गलती की वजह से राही अपनी मां से नाराज हो जाती है। इसी बीच अनुपमा के घर पुलिस की एंट्री होती है और जस्सी व ईशानी के थाने पहुंचने की खबर से पूरा मोहल्ला हिल जाता है। पुलिस की पूछताछ और मोहल्लेवालों के तानों से अनुपमा टूटती नहीं, बल्कि सबको करारा जवाब देती है। वह न सिर्फ लोगों को उनकी औकात याद दिलाती है, बल्कि पुलिस को भी साफ शब्दों में सुना देती है।
आने वाले एपिसोड में रजनी इस पूरे हंगामे का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। वह दावा करेगी कि अनुपमा का परिवार बदनाम है और ऐसे में वह भारती और वरुण की शादी इस घर में नहीं कर सकती। रजनी शादी तोड़ने का फैसला लेगी, जिससे अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। पहली बार रजनी खुले तौर पर अनुपमा को तेवर दिखाती नजर आएगी।
इसी दौरान राही सच्चाई की तह तक पहुंचने का फैसला करेगी। उसे चॉल से जुड़े वो कागजात मिल जाएंगे, जिन पर अनुपमा ने अनजाने में साइन कर दिए थे। पेपर्स पढ़ते ही राही समझ जाएगी कि रजनी ने कितनी बड़ी साजिश रची है। बिना वक्त गंवाए वह सीधे शादी के मंडप में पहुंचकर रजनी की पोल खोल देगी। सबके सामने राही रजनी के हाथ से चॉल के पेपर्स छीन लेगी और अनुपमा की आंखों के सामने उन्हें आग के हवाले कर देगी। ये पल रजनी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
उसकी सालों की प्लानिंग कुछ ही सेकंड में राख हो जाएगी। गुस्से में बौखलाई रजनी राही से भिड़ेगी, लेकिन इस बार राही भी पीछे हटने वाली नहीं होगी। बताया जा रहा है कि इसी ड्रामे के दौरान राही रजनी को जोरदार तमाचा भी मार सकती है। इस धमाकेदार घटनाक्रम के बाद ‘अनुपमा’ की कहानी एक नए मोड़ पर आ जाएगी, जहां मां-बेटी एकजुट होकर रजनी के खिलाफ खड़ी नजर आएंगी।