लॉरेंस बिश्नोई को समर्पित है सलमान खान की सिकंदर का डायलॉग!
Salman Khan Sikandar Dialogues: सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। टीजर में इस्तेमाल हुए डायलॉग चर्चा में आ गए हैं। ‘विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा’ और ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं।’ इस तरह के डायलॉग के माध्यम से सलमान खान किस पर निशाना साथ रहे हैं। यह सवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। टीजर में ढेर सारे डायलॉग इस्तेमाल हुए हैं और अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन डायलॉग का पोस्टमार्टम कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि सलमान खान की सिकंदर का डायलॉग लॉरेंस बिश्नोई को समर्पित है। आइए जानते हैं क्या है मामला।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई। गैंग की तरफ से सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाई गई, तो वहीं सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ही की गई। इन सब के बीच सलमान खान को कड़ी सुरक्षा मिली हुई है और वह सुरक्षा के बीच फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल सिकंदर फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर जारी किया गया है। टीजर में इस्तेमाल हुए डायलॉग चर्चा में आ गए हैं, कहा यह जा रहा है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के टीजर में इस्तेमाल हुआ डायलॉग लॉरेंस बिश्नोई को समर्पित है।
ये भी पढ़ें- आश्रम 3 पार्ट 2 में नहीं चला बॉबी देओल का जादू, किसने लूटी महफिल
विकास करने पर मजबूर मत कर बेटा, इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं, कायदे में रहो फायदे में रहो वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहो, जैसे डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया पर अब यह चर्चा तेज हो गई है कि यह डायलॉग लॉरेंस बिश्नोई को डेडीकेटेड है। यूपी में विकास का मुद्दा बहुत दिनों तक सुर्खियों में रहा। दरअसल टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यह चर्चा करने वालों की आखिर सलमान खान के सिकंदर के डायलॉग का क्या मतलब है। इस पर बहस आगे बढ़ी तो लोगों ने बताना शुरू कर दिया कि उनका इशारा किसकी तरफ है। सलमान खान के काम की अगर बात करें तो वह अपनी फिल्मों के जरिए राजनीति करने से दूर रहते हैं, ऐसे में उनके डायलॉग किसी को टारगेट करके नहीं बनाए गए हैं ये कहना गलत होगा, लेकिन अब लोग अपनी-अपनी तरह से कयास लगा रहे हैं।