सलमान खान, निखिल द्विवेदी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Set Timing Controversy: बॉलीवुड फिल्म ‘सिकंदर’ के निर्देशक ए.आर. मुरुगदोस अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अभिनेता सलमान खान पर सेट पर देर से आने की आदत के कारण शूटिंग में बाधा डालने का आरोप लगाया था। लेकिन अब उनके इस बयान ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। वहीं सलमान के साथ ‘दबंग 3’ जैसी बड़ी फिल्म में निर्माता के रूप में जुड़े निखिल द्विवेदी ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
निखिल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सलमान खान पिछले 10-15 सालों से लगातार ईद पर फिल्में रिलीज कर रहे हैं। यह तभी संभव हो सकता है जब वे समय पर शूटिंग पूरी करें। अगर सलमान सेट पर समय नहीं देते या शूटिंग पूरी नहीं करते, तो क्या उनकी फिल्में हर साल तय समय पर रिलीज होतीं? उनके टाइमिंग और शेड्यूल को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वह एकतरफा और अधूरी हैं।”
निखिल ने यह भी सवाल उठाया कि क्या केवल सुबह 9 बजे सेट पर पहुंचना ही किसी कलाकार की मेहनत का पैमाना है। उन्होंने कहा, “किसी भी कलाकार के लिए जरूरी नहीं कि वह किस समय आए, बल्कि यह जरूरी है कि वह काम को ईमानदारी से करता है और फिल्म को तय समय पर पूरा करता है। सलमान एक फिल्म के लिए 120-180 दिन लगातार शूटिंग करते हैं और साथ ही ‘बिग बॉस’ जैसे टीवी शो को भी समय देते हैं। इसके अलावा, वह अपने सभी कमिटमेंट्स निभाते हैं।”
निखिल ने साझा किया कि ‘दबंग 3’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कभी कोई विशेष मांग नहीं की। वे शूटिंग के लिए उपलब्ध साधनों में सहज रहते थे और बिना किसी शिकायत के काम करते थे। निखिल का मानना है कि कलाकार को अपनी सुविधा के अनुसार शूटिंग का समय चुनने का अधिकार होना चाहिए, चाहे वह दोपहर 2 बजे ही क्यों न काम करना पसंद करें।
ये भी पढ़ें- माथे पर लाल सिंदूर, हाथ में त्रिशूल…रानी चटर्जी ने मां दुर्गा बन फैंस को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
इसके अलावा, निखिल द्विवेदी इन दिनों अपनी फिल्म ‘बंदर’ को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि कहानी सुदीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने लिखी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)