हाड़ कंपाने वाली ठंड में शूटिंग कर रहे सलमान, जानें कब रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान
Battle Of Galwan Release Date: सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ बलवान को लेकर उनके प्रशंसक ताजा जानकारी चाहते हैं, तो अब सलमान खान ने खुद फिल्म से जुड़ी बेहद दिलचस्प जानकारी शेयर की है। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी चीज उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान फिल्म ईद के मौके पर नहीं, बल्कि एक अन्य खास मौके पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं सलमान खान ने इंटरव्यू के दौरान बैटल ऑफ गलवान के बारे में क्या बातें की हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए वीडियो इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि बैटल ऑफ बलवान फिल्म के लिए उन्हें मुश्किल भरे अनुभव से गुजरना पड़ रहा है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह फिल्म फिजिकली बहुत डिमांडिंग है। हर साल, हर महीने और हर घंटे और ज्यादा मुश्किल होते जा रहे हैं। इसे बहुत टाइम देना पड़ रहा है। पहले जो चीज एक दो हफ्ते में हो जाती थी, उसके लिए अब काफी ज्यादा वक्त निकालना पड़ रहा है। मैं रोज दौड़ रहा हूं, किक कर रहा हूं, पंचिंग कर रहा हूं, क्योंकि इस फिल्म में उन सब की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- जहीर इकबाल के साथ कैसा है सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा का रिश्ता
बातचीत के दौरान सलमान खान ने आगे यह भी कहा कि सिकंदर में सिचुएशन अलग थी, उसका एक्शन अलग था, लेकिन इस फिल्म में जो कैरेक्टर है, उसका एक्शन बिल्कुल अलग है। यह फिल्म फिजिकल है और ज्यादा चुनौती पूर्ण है। इसकी शूटिंग लद्दाख में हाई एल्टीट्यूड में हो रही है। जिसके लिए बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ी, ऐसा नहीं कि हम शूटिंग करते समय बेहोश हो गए, लेकिन ठंडे पानी के अंदर काम करना बहुत कठिन होता है। फिल्म साइन करते वक्त लग रहा था कि बहुत अमेजिंग होगा, लेकिन यह बहुत मुश्किल है। उन्होंने बताया कि लद्दाख में उन्होंने करीब 20 दिन की शूटिंग की। जिसमें से 7 से 8 दिन तक वह ठंडे पानी में रहे. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में शूटिंग करना बेहद मुश्किल होता है।
जब उनसे पूछा गया कि उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। मतलब साफ है कि यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज नहीं होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म जनवरी के महीने में रिलीज होगी, मतलब 26 जनवरी से बेहतर दिन और क्या होगा, सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान वॉर ड्रामा फिल्म है और इसके लिए गणतंत्र दिवस रिलीज के लिए बेहतरीन तारीख है, यह माना जा रहा है।