सलमान खान, सोहल खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सलमान खान का ह्यूमर और बेबाक अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे और हमेशा की तरह अपने मजेदार किस्सों से शो को यादगार बना दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली से जुड़ी कई बातें शेयर कीं, जिनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी सोहेल खान और सीमा सजदेह की शादी और अलग होने का मजाक।
दरअसल, सलमान ने शो के दौरान 90 के दशक की एक दिलचस्प कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि उस समय जाने-माने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में कुछ समय के लिए रुके थे। अविनाश उस वक्त खुद के लिए रेंट पर घर तलाश रहे थे, लेकिन सलमान और उनके परिवार ने उन्हें तब तक अपने घर में रहने की अनुमति दे दी। कुछ समय बाद अविनाश को घर मिल भी गया, लेकिन उन्होंने उस नए घर को सबलीज पर दे दिया और खान परिवार के साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहना जारी रखा।
सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया फैमली का मजेदार किस्सा
सलमान ने इस पूरे किस्से को साझा करते हुए बताया कि अविनाश ने बताया था कि उन्हें खान परिवार का माहौल इतना पसंद आ गया कि उन्होंने कहीं और जाने का मन ही नहीं बनाया। इस बात पर कपिल, सिद्धू और अर्चना जोर-जोर से हंसने लगे।
इसी किस्से के दौरान सलमान ने अपने भाई सोहेल खान और सीमा सजदेह की शादी को लेकर भी चुटकी ली। उन्होंने हंसते हुए कहा, “उसी दौरान सोहेल ने भाग कर शादी कर ली थी, अब वो (सीमा) भी भाग गई।” सलमान की इस बात पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे, खासकर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह।
ये भी पढ़ें- क्रोएशिया में मस्ती करते दिखे कार्तिक आर्यन, फुटबॉल प्रैक्टिस से लेकर विदेश की लोकल सब्जी मंडी की दिखाई झलक
सोहेल और सीमा ने भागकर की थी शादी
खास बात आपको बता दें, कि सोहेल खान और सीमा ने 1998 में परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर भाग कर शादी की थी। दोनों के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं। हालांकि, 24 साल बाद 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। सीमा ने खुद एक शो में अपने अलग होने की बात कबूल की थी और फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं।