
सलमान खान, नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Salman Khan Entry Nupur-Stebin Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद 13 जनवरी, मंगलवार को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां सलमान खान की शानदार एंट्री ने बटोरीं। भाईजान के पहुंचते ही रिसेप्शन का माहौल पूरी तरह बदल गया और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने ब्लू सूट-बूट में फुल स्वैग के साथ रिसेप्शन में एंट्री की। जैसे ही वह रेड कार्पेट पर पहुंचे, न्यूली मैरिड कपल नुपूर और स्टेबिन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सलमान को देखकर स्टेबिन बेन की खुशी साफ झलक रही थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेबिन, सलमान खान का धन्यवाद करते हुए उनके सामने लगभग झुक जाते हैं। यह पल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग इसे स्टेबिन की विनम्रता बता रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में कतर के दोहा में आयोजित ‘दा-बैंग द टूर रीलोडेड’ के दौरान स्टेबिन बेन ने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया था। ऐसे में सलमान खान का नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में पहुंचना इस रिश्ते की खूबसूरत झलक भी दिखाता है। सलमान ने न सिर्फ कपल के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं, बल्कि दोनों को शादी की बधाई भी दी।
रिसेप्शन पार्टी के दौरान सलमान खान, कृति सेनन और उनके परिवार के साथ भी हंसी-मजाक करते नजर आए। भाईजान का यह अंदाज फैंस के दिलों को छू गया। सोशल मीडिया पर लोग सलमान की सादगी और उनके रिश्तों को निभाने के अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान के अलावा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी रिसेप्शन में शामिल हुईं। यूलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं और उन्होंने पैपराजी के लिए कई पोज दिए।
ये भी पढ़ें- थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज पर संकट, सुप्रीम कोर्ट 15 जनवरी को करेगा सुनवाई
वहीं ग्रैंड मुंबई रिसेप्शन में रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, नेहा धूपिया, मौनी रॉय, दिशा पटानी, अंकिता लोखंडे, हिना खान और ईशा मालविया समेत कई फिल्म और टीवी सितारों ने शिरकत की। कुल मिलाकर नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन का यह रिसेप्शन सितारों से सजी एक यादगार शाम बन गया, जिसमें सलमान खान की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए।






