सलमान खान ने लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मिले (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Meet Kavinder Gupta: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें लद्दाख उपराज्यपाल कार्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गईं। इस खास मुलाकात में सलमान खान और कविंदर गुप्ता को राज निवास, लेह में बातचीत करते और मुस्कुराते हुए देखा गया।
तस्वीरों में खास बात यह रही कि उपराज्यपाल ने सलमान खान को पारंपरिक पीले रंग का साफा पहनाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। लद्दाख की सुरम्य वादियों के बीच यह मुलाकात बेहद दिलचस्प नजर आई। उपराज्यपाल कार्यालय ने कैप्शन में लिखा, “बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने राज निवास, लेह में माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात की।”
फैंस ने इस मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगाना शुरू कर दिए हैं। खासकर यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं। इसका सबूत सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलीज हुई एक झलक भी है, जिसमें सलमान खान भारतीय आर्मी की वर्दी में नजर आए थे। उनके कंधे पर लाल और पीले रंग की रैंक पट्टी साफ दिख रही थी। साथ ही क्लैपबोर्ड पर फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी लिखा था, जिसमें सीन नंबर, टेक नंबर और शॉट की डिटेल दी गई थी।
Bollywood icon Salman Khan paid a courtesy visit to the Hon’ble Lt. Governor Shri @KavinderGupta at the Raj Niwas, #Leh. pic.twitter.com/YByFcy8diS
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) September 13, 2025
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुए असली संघर्ष पर आधारित है। यह एक सशक्त फिल्म बनने जा रही है, जिसमें सलमान खान एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी देशभक्ति और जज्बे से भरपूर होगी, जो भारतीय सेना के अदम्य साहस को दर्शाएगी।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के सुपरहीरो अवतार में बच्चों को दिया खास सरप्राइज, सामने आया VIDEO
कविंदर गुप्ता को जुलाई 2025 में लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ 18 जुलाई को ली थी। इससे पहले वे ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बी.डी. मिश्रा की जगह लद्दाख के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर बने थे। हालांकि, यह मुलाकात सलमान खान के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता का विषय बनी हुई है। अब हर किसी की निगाहें इस बात पर हैं कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ कब और कितनी धमाकेदार तरीके से रिलीज होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)