n in Maine Pyar Kiya and Salim Khan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Salim Khan Lied For Salman Khan: बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को रिलीज हुए आज 36 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म न केवल सलमान खान के करियर की पहली बड़ी हिट थी, बल्कि इसने अभिनेत्री भाग्यश्री को भी रातोंरात स्टार बना दिया था।
हालांकि, इस ऐतिहासिक सफलता के बावजूद, एक समय ऐसा आया जब सलमान खान को इंडस्ट्री में 1 साल तक कोई काम नहीं मिला, जिसके बाद उनके पिता सलीम खान को एक अनोखी तरकीब अपनानी पड़ी।
‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे; यह रोल पहले दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह को ऑफर हुआ था। सलमान के लिए यह फिल्म इसलिए खास थी क्योंकि यह एक बड़े प्रोडक्शन के साथ उनकी लीड रोल वाली पहली फिल्म थी।
अभिनेता ने खुद उस दौर की चुनौतियों को याद किया है। सेट पर नए होने के कारण उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी। उन्होंने मोहनीश बहल से अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया था कि सीन खत्म होने के बाद उनके लिए कोई कुर्सी तक नहीं खींचता था।
ये भी पढ़ें- ‘होमबाउंड’ के बाद विशाल जेठवा के करियर में आया बड़ा बदलाव, फिल्मों के ऑफर्स को लेकर किया खुलासा
जब ‘मैंने प्यार किया‘ रिलीज हुई, तब सिनेमाघरों में यश चोपड़ा की फिल्म ‘चांदनी’ 25 हफ्ते पूरे कर चुकी थी। मोहनीश बहल और सलमान खान को डर था कि क्या उनकी फिल्म ‘चांदनी’ को टक्कर दे पाएगी। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया। दर्शकों ने इतना प्यार लुटाया कि स्क्रीन पर सिक्के तक फेंके गए थे।
फिल्म हिट रही, लेकिन विडंबना यह थी कि सलमान को लगभग 1 साल तक कोई काम नहीं मिला।
अपने बेटे को काम दिलाने के लिए, पिता सलीम खान ने एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने एक मैगज़ीन में झूठी खबर छपवा दी कि सलमान खान को किसी बड़े निर्माता ने साइन कर लिया है।
सलमान खान ने खुद बताया कि इस ‘फेक न्यूज़’ का असर तुरंत हुआ। खबर छपने के बाद उनके पास प्रोजेक्ट्स की बाढ़ आ गई और उनका करियर चल निकला। बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ (1989) से पहले सलमान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) में सपोर्टिंग रोल किया था।