गणपति बप्पा विसर्जन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Ganpati Bappa Visarjan 2025: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल बहन अर्पिता खान शर्मा के घर गणपति उत्सव धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी अर्पिता के घर गणपति बप्पा की स्थापना हुई थी और अब परिवार ने पूरे रीति-रिवाज से गणपति विसर्जन किया। इस मौके पर खान परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आए और ढोल-नगाड़ों की बीट पर सलमान खान जमकर झूमते भी दिखे।
गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में बेहद कैज़ुअल और स्मार्ट लुक में दिखे। बप्पा को विदा करने के दौरान उन्होंने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। उनकी बहन अर्पिता खान लाल रंग के ट्रेडिशनल सूट में भाई के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं। वहीं, सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा भी अपनी बेटी को गोद में लेकर ढोल की थाप पर झूमते हुए दिखाई दिए।
खान परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर पूरे जोश में शामिल हुए। अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान भी बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए। इस दौरान पूरा माहौल भक्ति, उमंग और खुशी से भरा रहा।
इस बार गणपति विसर्जन की खास बात रही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की मौजूदगी। सोनाक्षी इस मौके पर व्हाइट सूट और गजरे वाले देसी लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं, ग्रीन शेरवानी में जहीर इकबाल भी पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में नजर आए। दोनों को सलमान खान और उनके परिवार के साथ बप्पा के जयकारे लगाते और डांस करते देखा गया।
ये भी पढ़ें- क्यों बदला गया ‘द बंगाल फाइल्स’ का नाम, पल्लवी जोशी ने खोला बड़ा राज, फिल्म की कहानी पर कही ये बात
इससे पहले सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की झलक साझा की थी, जिसमें वे बहन अर्पिता के घर बप्पा की आरती करते नजर आए थे। उस वीडियो में पूरा खान परिवार भक्ति में लीन दिखाई दे रहा था।
गौर करने वाली बात ये है कि केवल खान परिवार ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी इस बार गणपति विसर्जन में शामिल रहे। एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सिंगर मीका सिंह ने भी बप्पा को धूमधाम से विदाई दी। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान के घर की गणपति झलक ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस अपने स्टार की भक्ति से भरी झलक देखकर उत्साहित हो उठे हैं।