सोमी अली ने फैसल खान को बताया ईमानदार, आमिर खान पर फैसल ने लगाया है गंभीर आरोप
Somy Ali Supports Faissal Khan: फैसल खान ने अपने भाई आमिर खान और अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। आमिर खान और परिवार को लेकर वह दूसरी बार चौंकाने वाला खुलासा करते हुए नजर आए हैं। पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें साल भर कमरे में बंद रखा गया, उन्हें पागल घोषित करने का षड्यंत्र रचा गया। वहीं इस बार उन्होंने अपने आरोप में कहा है कि आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था उनका एक नाजायज बच्चा भी है। इतना ही नहीं फैसल खान ने यह भी कहा कि उनका परिवार उनकी मौसी के साथ उनकी शादी करने के लिए उन्हें मजबूर कर रहा था।
फैसल खान के ताजा आरोप पर अभी आमिर खान और उनके परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि पहली बार जब उन्होंने आमिर खान और परिवार पर गंभीर आरोप लगाया था, तब आमिर खान और परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई थी, फैसल खान के आरोपों को बेबुनियाद बताया गया था। अब इस मामले में सलमान खान की एक गर्लफ्रेंड सोमी अली ने फैसल खान का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें- आकांक्षा पुरी ने कबीर बेदी को मारा ताना या दी शुभकामना, कन्फ्यूजन में फैंस
फैसल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान और परिवार के खिलाफ जो बातें कहीं वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उन्हीं में से एक वीडियो पर सोमी अली ने कमेंट किया है और वह फैसल खान के सपोर्ट में नजर आ रही हैं। सोमी अली ने कमेंट में लिखा, लोगों को चाहिए कि फैसल को अकेला छोड़ दें, उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है। वह एक इंटेलिजेंट शख्स है, साथ ही वह एक ईमानदार और समझदार इंसान भी हैं।
फैसल खान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान और परिवार पर गंभीर आरोप लगाया, बताया कि आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और आमिर खान का एक नाजायज बच्चा भी है, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार फैसल खान पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और वह फैसल खान को मौसी के साथ शादी करने के लिए मजबूर कर रहे थे।