सलमान खान ने ईद पर फैंस को दी मुबारकबाद
Salman Khan Eid Video: जान से मारने की मिली धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है, उनके घर की बालकनी को बुलेट प्रूफ बना दिया गया है। बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे खड़े होकर सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को मुबारकबाद देते हुए नजर आए हैं। इस दौरान सलमान खान सफेद रंग की पठानी पहने हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने हवा में हाथ लाकर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। उनके घर के बाहर फैंस का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिल रहा था।
कुछ सलमान खान ने यह वीडियो अपने ट्विटर पर पब्लिश किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद हैं। प्रशंसकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस की मौजूदगी भी साफ नजर आ रही है। सलमान खान बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे खड़े होकर अपने फैंस को ईद के मुबारकबाद देते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर पब्लिश किए गए इस वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं। इस कमेंट में उनके फैंस सलमान खान की फिल्म सिकंदर का भी जिक्र करते हुए नजर आए हैं। सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर ईद के मौके पर ही रिलीज हुई है जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
Shukriya Thank you aur sab ko Eid Mubarak! pic.twitter.com/EaW0CeaZWi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2025
ये भी पढ़ें- जेसिका सिंपसन पीती हैं स्पर्म मिला हुआ ड्रिंक, सिंगर की बात सुनकर घिन से बेहाल हुए यूजर्स
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अगर बात करें तो फिल्म कल ही रिलीज हुई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, जबकि दर्शकों को और सलमान खान को उम्मीद थी कि फिल्म जबरदस्त हिट साबित होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, हालांकि अभी फिल्म के बारे में प्रेडिक्शन थोड़ा जल्दबाजी होगी, लेकिन सलमान खान को अपने प्रशंसकों से पूरी उम्मीद है कि वह उनकी फिल्म के कारोबार को बजट के पार पहुंचा ही देंगे।