सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Balochistan Statement: सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान के साथ सऊदी अरब में आयोजित ‘जॉय फोरम’ इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में उन्होंने भारतीय सिनेमा और उसमें हो रहे बदलावों पर कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ फिल्मों की ग्रोथ का भी जिक्र किया। लेकिन इसी दौरान सलमान का एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, सलमान का वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है, जब वह बलूचिस्तान और पाकिस्तान का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अगर आप कोई हिंदी फिल्म बनाकर सऊदी अरब में रिलीज करें, तो वह सुपरहिट होगी। अगर कोई तमिल, तेलुगू या मलयाली फिल्म बनाई जाए, तो वह सैकड़ों करोड़ का बिजनेस करेगी क्योंकि यहां दूसरे देशों से बहुत लोग आए हैं। बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं… हर कोई यहां काम कर रहा है।”
Even Salman Khan admitted that Balochistan is a separate country pic.twitter.com/ZaRBCKWd6t — Jabir Baloch (@JabirBaloc12373) October 18, 2025
सलमान खान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। कई लोगों ने इसे सिर्फ सटीक जानकारी मानते हुए शेयर किया, वहीं कुछ ने इसे कंट्रोवर्सी और आपत्तिजनक बताया। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या सलमान की जुबान फिसल गई, या उन्होंने जानबूझकर बलूचिस्तान का जिक्र किया, जबकि आमिर खान और शाहरुख खान भी स्टेज पर मौजूद थे।
बलूचिस्तान, भौगोलिक रूप से पाकिस्तान का लगभग 44% हिस्सा है। यह क्षेत्र पाकिस्तान के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें ग्वादर पोर्ट और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर शामिल हैं। बलूचिस्तान पाकिस्तान के गैस उत्पादन का बड़ा हिस्सा संभालता है और ओमान की खाड़ी के पास स्थित होने के कारण तेल की सप्लाई के लिहाज से अहम माना जाता है।
ये भी पढ़ें- ‘Thamma’ के बाद इस फिल्म से धमाल मचाएंगी रश्मिका मंदाना, ‘मैसा’ से खास झलक शेयर कर दी दिवाली की बधाई
बलूचिस्तान में कई लोग खुद को पाकिस्तान से अलग मानते हैं और अलग देश की मांग करते हैं। पिछले कुछ समय में वहां के कई लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध और बगावत कर चुके हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उनके क्षेत्र और विकास पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें गरीबी में जीना पड़ रहा है।