सलमान खान बर्थडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Panvel Farm House Birthday Celebration: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक यादगार किरदार निभाए हैं। कभी प्रेम बनकर मासूमियत बिखेरी, तो कभी दबंग पुलिसवाले के रूप में दमदार अंदाज दिखाया। टाइगर और सुल्तान जैसे किरदारों ने उन्हें एक्शन का बादशाह बना दिया। उनकी फिल्में आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं, जितनी पहले की जाती थीं।
23 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले सलमान खान अब 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके को लेकर उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, सलमान खान भी अपने इस माइलस्टोन बर्थडे को खास बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, भाईजान का 60वां बर्थडे पहले की तरह पनवेल फार्महाउस में ही सेलिब्रेट किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक प्राइवेट पार्टी होगी, जिसमें सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्तों को ही बुलाया जाएगा। सलमान खान इस बार भी किसी बड़े पब्लिक इवेंट की बजाय सादगी भरा जश्न पसंद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बर्थडे पार्टी में उनके पुराने दोस्त और वो डायरेक्टर्स शामिल होंगे, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में यादगार फिल्में की हैं। गेस्ट लिस्ट छोटी रखी गई है और फोकस सिर्फ उन रिश्तों पर है, जो सालों से उनके साथ जुड़े हुए हैं।
फैंस को उम्मीद है कि इस खास मौके पर शाहरुख खान और आमिर खान भी नजर आ सकते हैं। हाल ही में आमिर खान के 60वें बर्थडे पर सलमान और शाहरुख की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसे में सलमान के बर्थडे पर तीनों खान्स का एक साथ दिखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर फूटा सितारों का गुस्सा, ‘गाजा पर बोलने वाले यहां चुप क्यों’
खबरें यह भी हैं कि सलमान खान के लिए एक स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो तैयार किया गया है। इस वीडियो में उनके फिल्मी सफर की झलक, यादगार किरदार और डायरेक्टर्स के खास मैसेज शामिल होंगे। यह ट्रिब्यूट उनके 35 साल से ज्यादा लंबे करियर को समर्पित होगा।
इतना ही नहीं, बर्थडे के मौके पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि इस खास दिन फैन्स को कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।