
सलीम खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Salim Khan Birthday Speicla Story: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महान और प्रभावशाली लेखकों में गिना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सलीम साहब ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ जैसी 24 से ज्यादा आइकॉनिक फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले सलीम खान ने लगभग डेढ़ दर्जन फिल्मों में एक्टिंग की है। यह सफर 65 साल पहले शुरू हुआ था।
सलीम खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘बारात’ से की थी। इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन यह उनका पहला कदम था। शुरुआती दौर में जो भी फिल्में उन्हें मिलीं, उनमें वे छोटे-मोटे किरदारों में ही नजर आए। लगातार छह साल की मेहनत और संघर्ष के बाद आखिरकार सलीम खान की किस्मत चमकी।
सलीम खान के करियर का सबसे बड़ा ब्रेक उन्हें 1966 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ से मिला। इस फिल्म में सलीम खान के साथ थे बॉलीवुड के रॉकस्टार शम्मी कपूर। सलीम खान ने फिल्म में शम्मी कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। स्क्रीन टाइम भले ही ज्यादा नहीं था, लेकिन सलीम खान की मौजूदगी दर्शकों के दिलों में उतर गई। विजय आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। शम्मी कपूर और सलीम खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों को बेहद पसंद आई।
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ को मिला बड़ा सपोर्ट, गजराज राव ने की जमकर सराहना
‘तीसरी मंजिल’ में हेलेन भी अहम भूमिका में थीं। कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सलीम खान और हेलेन के बीच नजदीकियां बढ़ीं। धीरे-धीरे दोनों प्यार में पड़ गए। उस समय सलीम खान शादीशुदा थे और उनकी पत्नी थी सलमा खान। लंबे समय तक चले रिश्ते के बाद आखिरकार सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी की। आज भी खान परिवार में हेलेन को पहली पत्नी जितना ही सम्मान दिया जाता है। ‘तीसरी मंजिल’ की सफलता के बाद एक्टिंग से ज्यादा सलीम खान को स्क्रिप्ट राइटिंग में पहचान मिली। एक्टर के रूप में शुरू हुआ सफर एक लेजेंड लेखक बनने पर जाकर ठहरा।






