धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 पर भारी पड़ी सैयारा, कलेक्शन में निकली आगे
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की फिल्म सैयारा अब भी धूम मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुई 21 दिन पूरे हो चुके हैं। 22वें दिन भी फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया और अब इस फिल्म ने सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 और अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को कारोबार के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सैयारा फिल्म को रिलीज हुई 22 दिन हो चुका है। वहीं धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 की अगर बात करें तो दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए महज 8 दिन हुआ है, लेकिन यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- अब भी सालाना 3 करोड़ कमाता है ये एक्टर, सालों से फिल्मों में नहीं किया काम
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने 22वें दिन यानी गुरुवार को खबर लिखकर जाने तक 1.85 करोड़ का कारोबार कर लिया था, जबकि फिल्म के कुल कलेक्शन की अगर बात करें तो यह 300 करोड़ के पार हो चुका है। यह इस साल की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
सैयारा फिल्म नई फिल्मों पर भारी पड़ती दिख रही है। 1 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 फिल्म ने गुरुवार को एक करोड़ के आसपास का कारोबार किया तो वहीं अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने गुरुवार को 1.4 करोड़ का कारोबार किया। दोनों फिल्मों के कलेक्शन की अगर बात करें तो यह सैयारा के 1.85 करोड़ के कलेक्शन से कम नजर आ रहा है। मतलब साफ है कि सैयारा अब धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 पर भारी पड़ती है दिख रही है।
सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 फिल्म की अगर बात करें तो दोनों ही फिल्में कलेक्शन के मामले में अब भी बजट से कोसों दूर हैं। धड़क 2 फिल्म करीब 50 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है, तो वहीं सन ऑफ सरदार 2 फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ के पार का है, ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म फ्लॉप फिल्म साबित होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।