मुंबई: ऑस्कर विजेता एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में रहा। एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक के ठीक बाद मोहिनी डे ने भी तलाक की घोषणा की, तो मोहिनी और एआर रहमान के अफेयर को लेकर अफवाह तेजी से फैलने लगी। हालांकि रहमान ने खुद इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को लीगल नोटिस जारी करके आपत्तिजनक कंटेंट डिलीट करने की बात कही है, लेकिन इसी बीच अब सायरा बानो भी एआर रहमान के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने मेडिकल रीजन की वजह से एआर रहमान से ब्रेक लिया है। उन्होंने वॉइस नोट में यह भी कहा कि मैं युट्यूबर्स और तमिल मीडिया से रिक्वेस्ट करुंगी कि वह उनके खिलाफ कुछ भी बुरा ना कहें।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में उन्होंने एआर रहमान का सपोर्ट किया है और मीडिया में चल रही उनको लेकर अफवाहों पर रिएक्ट किया है। अफवाह फैलाने वाले लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की खबरें ना चलाएं।
ये भी पढ़ें- 23 दिनों बाद भी बजट से कोसों दूर हैं सिंघम अगेन, वीकेंड पर भूल भुलैया 3 ने…
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक ने उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया था। लेकिन फैंस की हैरानी तब और बढ़ गई जब एआर रहमान की बैंड मेंबर रही मोहिनी डे ने भी अपने पति के साथ सेपरेशन का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। गॉसिप का बाजार गर्म हो गया। इसके बाद रहमान के परिवार की तरफ से अपील की गई कि वह इस मुश्किल घड़ी में परिवार का साथ दें और अफवाह ना फैलाएं।
एआर रहमान के परिवार की तरफ से की गई अपील के बावजूद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया ने अफेयर की खबर को चलाना जारी रखा, जिसके बाद ए आर रहमान ने खुद मीडिया हाउसों को लीगल नोटिस भेजा है और आपत्तिजनक कंटेंट को डिलीट करने की मांग की है।
अब सायरा बानो का वॉइस मैसेज सामने आया है। जिसमें वह अपने पूर्व पति के समर्थन में नजर आ रही हैं और उन्होंने झूठी अफवाह फैलाने वालों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की गलत खबर ना चलाएं, बयान में अपने हेल्थ संबंधी समस्याओं की बात की है और बताया कि इस वजह से उन्हें चेन्नई छोड़ना पड़ा। चेन्नई रहते हुए वह अपना इलाज नहीं करवा सकती थी, जिस वजह से उन्होंने एआर रहमान से ब्रेक लिया है।