मुंबई: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इब्राहिम अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इब्राहिम अली खान का यह वीडियो देखकर उनके फैंस भावुक हो गए हैं और कह रहे हैं कि उनकी मां ने उन्हें अच्छा संस्कार दिया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इब्राहिम अली खान अपने कार की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच पैपराजी उन्हें पीछे देखकर पोज देने के लिए बुला रहे हैं। वह गाड़ी में अपने सामान को रखते हैं और पैपराजी की तरफ बढ़ते हैं और हंसी मजाक में सभी का पैर छूने लगते हैं। इब्राहिम अली खान की इस हरकत ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। देखते ही देखते इब्राहिम अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर फैंस अब कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- राजेश खन्ना के बगंले की कीमत से अधिक शाहरुख खान ने भरा है इनकम टैक्स
सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने इब्राहिम अली खान के इस वीडियो के बारे में लिखा कि इब्राहिम अली खान को उनकी मां ने अच्छा संस्कार दिया है। आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका नाम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जोड़ा जाता है। दोनों हमेशा एक साथ इवेंट्स पर और वेकेशन में नजर भी आते हैं।
ये भी पढ़ें- उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन
इब्राहिम अली खान के काम की अगर बात करें तो वह कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म सरजमीन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म कश्मीर पर आधारित होगी इस फिल्म में आतंकवाद और सेना के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर इब्राहिम अली खान के फैंस काफी उत्सुक हैं।