भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान में लोग खूब देख रहे हैं ये भारतीय फिल्म
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ताजा खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के एयरपोर्ट पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। जबकि भारत की तरफ से पाकिस्तान के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इन सब के बीच पाकिस्तान से खबर सामने आ रही है पाकिस्तान के लोग इस टेंशन भरे माहौल के बावजूद भारत की एक फिल्म को खूब देख रहे हैं। आइए जानते हैं वह फिल्म कौन सी है और वह इसे कहां देख रहे हैं?
भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर 2.0 शुरू हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत भारत ने पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम ने किए गए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की थी, लेकिन पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। बीती रात पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। वहीं अब ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर एयरपोर्ट के पास ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। जबकि भारत हमले जवाब दे रहा है। इन सब के बीच एक भारतीय फिल्म पाकिस्तान में खूब देखी जा रही है। नेटफ्लिक्स पर भारत की यह फिल्म पाकिस्तान में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
ये भी पढ़ें- 50 रुपए में की शादी, 50 करोड़ दी एलिमनी, पत्नी से 16 साल बाद हुआ था इस एक्टर का तलाक
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई भारतीय फिल्म ज्वेल थीफ इस समय पाकिस्तान में लोग जमकर देख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म को पाकिस्तान में लोग खूब देख रहे हैं। खुद नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट ने इसकी जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने पाकिस्तान में देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी की है और उस लिस्ट में ज्वेल थीफ फिल्म पहले नंबर पर है। मतलब ये कहा जा सकता है कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों को भारत की फिल्म अधिक पसंद आ रही है और वह इसे नेटफ्लिक्स पर जमकर देख रहे हैं।