Aamir Khan First Marriage Cost 50 Rupees
Aamir Khan First Marriage Cost: एक्टर आमिर खान ने अपनी पहली शादी में बॉलीवुड की पारंपरिक शादियों की परंपरा को तोड़ दिया था। बॉलीवुड की शादी बहुत महंगी और धूमधाम से होने वाली शादियां होती हैं, लेकिन आमिर खान ने अपनी पहली शादी सिर्फ 50 रुपए में की थी, जब उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी तब आमिर खान शादीशुदा थे, लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं था। आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर शहजाद खान ने उनकी पहली शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा साझा किया है।
बॉलीवुड ठिकाना को दिए गए इंटरव्यू में आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर शहजाद खान ने बताया कि आमिर खान की पहली शादी पर कितना खर्चा आया था, सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है। शहजाद ने बताया कि आमिर आज भी वैसे ही हैं, जैसे पहले थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शूटिंग के वक्त आमिर खान की शादी के बारे में पता था, तो उन्होंने कहा नहीं हमें और किसी और को यह बात नहीं पता थी। उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। शादी में सिर्फ 50 रुपए का खर्च आया था। मुझे भी गवाह बनना था, लेकिन हमेशा की तरह मैं देर से पहुंचा और उनकी शादी हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- लादेन कहां था, हाफिज सईद कहां है, मसूद अजहर को कौन बचा रहा है? पाकिस्तानी सपोर्टर्स पर भड़के…
आमिर खान की सीक्रेट मैरिज
शहजाद ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त सिर्फ पापा कहते हैं गाने की शूटिंग के वक्त रीना दत्ता वहां आई थी, सभी को यह पता था कि आमिर और रीना एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन किसी को यह नहीं मालूम था कि दोनों शादी कर चुके हैं।
आमिर खान से तलाक के बाद रीना दत्ता को मिली थी 50 करोड़ की एलिमनी
रीना दत्ता के साथ आमिर खान की शादी 1986 में हुई थी 16 साल बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान को रीना दत्ता से तलाक के बाद उन्हें 50 करोड़ का गुजारा भत्ता देना पड़ा था। रीना दत्ता के बाद आमिर खान ने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन किरण राव के साथ भी उनकी शादी 2021 में टूट गई। अब आमिर खान गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।