पति पत्नी और पंगा में दिखी रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री
Pati Patni Aur Panga: टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पति अभिनव शुक्ला संग कुछ फोटोज शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। फैंस ने उनकी इस प्यारी जोड़ी को नया नाम रुबिनव दिया हैं। दरअसल, रुबीना इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि जो फोटोज उन्होंने पोस्ट की हैं, वे इसी शो के सेट से हैं।
रुबीना ने मिनिमल मेकअप के साथ लाइट पर्पल कलर की आउटफिट पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल और वाइट शूज़ ने उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया। वहीं, अभिनव कैज़ुअल लुक में उनके साथ पोज देते नजर आए। रुबीना ने फोटोज के कैप्शन में मजाकिया अंदाज़ अपनाते हुए लिखा कि ये मेरा पति, मैं इसकी पंगा मेरा मतलब है पत्नी।
रुबीना दिलैक का यह अंदाज फैंस को खूब भाया और कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफें की गईं। किसी ने लिखा कि आप दोनों की जोड़ी बेस्ट है, तो किसी ने शुभकामनाओं के साथ लिखा कि दोनों को किसी की नजर न लगे। कई फैंस ने हैशटैग लगाते हुए उन्हें ‘बेस्ट कपल’ बताया। रुबीना और अभिनव की शादी 21 जून 2018 को शिमला में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही वे जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रुबीना और अभिनव ने माना था कि पेरेंटहुड के बाद वे एक-दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में ‘पति पत्नी और पंगा’ शो उनके लिए रिलेशनशिप को मजबूत करने और मस्ती करने का शानदार मौका है। रुबीना और अभिनव का मजाकिया अंदाज और प्यारी केमिस्ट्री फैंस के बीच अभी से चर्चा का विषय बन गया है। शो में रुबीना और अभिनव के अलावा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई और कपल्स भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- साउथ स्टार विशाल ने रचाई सगाई, साई धनशिका बनीं जीवनसंगिनी, फोटोज हुई वायरल
पति पत्नी और पंगा में हिना खान और रॉकी जायसवाल, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, गीता फोगाट और पवन कुमार, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद जैसे नाम शामिल हैं। ‘पति पत्नी और पंगा’ की शुरुआत 2 अगस्त से हुई है और इसे सोनाली बेंद्रे और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। शो में सभी कपल्स को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं, जिनसे उनकी बॉन्डिंग, समझ और टीमवर्क को परखा जाता है।