
खतरों का खिलाड़ी सीजन 15 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Khatron Ke Khiladi 15 Premiere Date: रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों का खिलाड़ी सीजन 15’ लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। दर्शकों को साल 2025 में इसके टेलीकास्ट होने की उम्मीद थी, लेकिन किसी वजह से शो उस दौरान ऑन-एयर नहीं हो पाया। अब एक बार फिर शो को लेकर नई अटकलें तेज हो गई हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती नजर आ रही है।
हर सीजन की तरह इस बार भी खतरों का खिलाड़ी 15 को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा और इसे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। अच्छी खबर यह है कि शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शेट्टी ही संभालते दिखेंगे, जिनकी दमदार होस्टिंग और कंटेस्टेंट्स को मोटिवेट करने का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले शो की शूटिंग जनवरी में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। दावा किया जा रहा है कि मई 2026 में शो के सभी एपिसोड्स की शूटिंग की जाएगी, जबकि इसका प्रीमियर जून 2026 में हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है।
शूटिंग लोकेशन को लेकर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स फिलहाल अलग-अलग जगहों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फाइनल लोकेशन तय की जाएगी। अब तक शो के ज्यादातर सीजन ठंडी और एडवेंचर से भरपूर जगहों पर शूट किए गए हैं। पिछला सीजन रोमानिया में शूट हुआ था, जिसमें करणवीर मेहरा विनर बने थे।
इस बीच शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी सामने आ चुकी है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना और रनर-अप फरहाना भट्ट इस सीजन में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा अभिषेक बजाज, बसीर अली के नाम भी चर्चा में हैं।
ये भी पढ़ें- KGF स्टाइल में एंट्री करना शहबाज बदेशा को पड़ा भारी, तहस-नहस हुआ सेट, बहन शहनाज गिल ने ली चुटकी
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी, रियलिटी स्टार मनीषा रानी, एल्विश यादव, चुम दरंग, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जाता है कि शो का टेलीकास्ट इस बार भी हर शनिवार और रविवार रात करीब 9 बजे किया जाएगा। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कौन से सितारे स्टंट्स का सामना करेंगे और इस बार खतरों का खिलाड़ी 15 की ट्रॉफी किसके नाम होगी।






