
RJD समर्थकों के धमकी भरे गीतों से सियासत में मचा बवाल
RJD Supporters Spark Political Uproar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल में गरमी बढ़ गई है, लेकिन इस बार चुनावी जोश के बीच धमकी और हिंसा भरे गीतों ने भी चिंता बढ़ा दी है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर इन दिनों राजद समर्थक गायक खुलेआम ऐसे गाने गा रहे हैं, जिनमें राजनीतिक विरोधियों को धमकाने, गोली मारने और घर से उठा लेने जैसी बातें की जा रही हैं। इनमें सबसे चर्चित गाना है राजद उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का, जिसे यूट्यूब पर 2.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इन गानों के बोल सीधे तौर पर हिंसा और जातीय उकसावे से भरे हुए हैं। उदाहरण के तौर पर एक गाने में कहा गया है कि भइया के आबे दे सत्ता रे, कट्टा सटा के उठा लेबऊ घरा से रे, यादव के नाम से ना केस लेतउ थाना। यह गाना न केवल धमकी देता है बल्कि एक विशेष जाति के प्रभुत्व का भी दावा करता है। 13 दिन पहले यूट्यूब पर अपलोड हुए गांधी लाल यादव के गाने भइया के आबे दे सत्ता रे को खबर लिखे जाने तक 37 हजार व्यूज मिल चुके हैं।
RJD समर्थकों ने जंगलराज की आहट का गाना लांच किया है। “भैया के आवे दे सत्ता में, उठा लेब सटा के कट्टा घरा से रे।” गायक : गांधी लाल यादव
लेखक: सौरभ शराबी यादव
संगीत : राहुल यादव pic.twitter.com/lytxnFoZDg — Prashant Umrao (@ippatel) October 24, 2025
वहीं महेश हलचल का गाना लालूजी के लालटेन तेजस्वी जी के तेल तो और आगे निकल चुका है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे नेताओं को खुलेआम धमकियां दी गई हैं। गाने के बोल हैं कि मार देबौ माचिस, हेलिकॉप्टर जर जैतो रे, धुआं-धुआं हो जैतो रे। इस वीडियो को 2.4 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
इन गानों के वीडियो में गायक और उनके समर्थक हरे गमछे में राइफल उठाकर फायरिंग करते दिख रहे हैं। गानों का मकसद केवल मनोरंजन नहीं बल्कि राजद की जीत के बाद ‘शक्ति प्रदर्शन’ का संदेश देना है। यूट्यूब पर ऐसे दर्जनों गाने वायरल हैं जिनमें जातीय और हिंसक भाषा का खुला इस्तेमाल हो रहा है। टुनटुन यादव के गाने ‘पावर होला खाली ई अहीर में’ की पंक्तियां, सिक्सर का मारब छाती में, खाली ई पावर बा यादव जाती में, सीधे तौर पर नफरत फैलाने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- अनुपमा ख्याति को भेजेगी पागलखाने, तोषु करेगा राजा पर हमला, शाह हाउस में मचेगा बवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी रैली के दौरान इन गानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस का यह ‘लठबंधन अभी से छर्रा, कट्टा और दुनाली की भाषा बोल रहा है। ये लोग घर से उठाने की धमकियां दे रहे हैं। यही इनका जंगलराज का असली चेहरा है। पीएम ने जनता से अपील की कि “बदनियती वाले लठबंधन” को हराकर राज्य में कानून और शांति की सरकार बनाए रखें।






