युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर के बाद आरजे महवश ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
RJ Mahvash Shares Cryptic Post: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों अलग हो रहे हैं। फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए चल रहे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि 20 मार्च तक इस पर फैसला हो जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने एलिमनी के तौर पर 4.5 करोड़ रुपए युजवेंद्र चहल को देने का आदेश दिया है। इसी बीच युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड RJ Mahvash का क्रिप्टिक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने लालच, फरेब और झूठ की बात कही है। अब लोग इसे धनश्री वर्मा के लिए ताने के तौर पर देख रहे हैं।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के मामले में फैमिली कोर्ट द्वारा दिए गए कूलिंग आफ पीरियड को माफ करने का आदेश दे दिया है। मतलब इस मामले में अब जल्द ही फैसला हो जाएगा। हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को यह आदेश दिया है कि 20 मार्च तक इस मामले में फैसला सुना दिया जाए। इसी बीच युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने झूठ, लालच और फरेब की बात कही है।
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस से सुशांत सिंह राजपूत के पिता को इंसाफ उम्मीद, बोले- दोषियों को मिले सजा
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में वह रेड पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट में कई सारी तस्वीरें साझा की हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, झूठ, लालच और फरेब से परे हैं, खुदा का शुक्र आईने आज भी खड़े हैं। यह शायरी भरा कैप्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि यूजर्स इसे धनश्री वर्मा के लिए ताने के तौर पर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब इस पोस्ट को लेकर लोग यह कह रहे हैं सीधी-सादी नहीं यह तो बहुत तेज है।