राजा शिवाजी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan In Chhatrapati Shivaji Maharaj Movie: रितेश देशमुख अपनी मेगा हिस्टोरिकल फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के जरिए मराठी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एंट्री ने फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया है। मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की है कि सलमान इस फिल्म में जीवा महाला का अहम किरदार निभाने जा रहे हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे भरोसेमंद और वीर योद्धाओं में से एक थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान 7 नवंबर से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे। उनका हिस्सा फिल्म के सबसे शक्तिशाली और यादगार सीक्वेंस में से एक होगा। बताया जा रहा है कि इस सीन में जीवा महाला द्वारा अफजल खान के सैनिक सैय्यद बांदा के हमले से शिवाजी महाराज की रक्षा का ऐतिहासिक पल दिखाया जाएगा। यह दृश्य फिल्म का इमोशनल और विजुअल हाईलाइट बनने वाला है।
इस भव्य फिल्म में सलमान खान के साथ कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जेनिलिया डिसूजा और महेश मांजरेकर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। संजय दत्त फिल्म में अफजल खान की भूमिका में दिखाई देंगे, जिससे पर्दे पर एक दमदार क्लैश देखने को मिलेगा।
रितेश देशमुख द्वारा निर्देशित ‘राजा शिवाजी’ मूल रूप से मराठी भाषा में बनाई जा रही है, लेकिन इसे पैन इंडिया लेवल पर पांच भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पोस्टर रितेश ने मई 2024 में शेयर किया था और इसके साथ उन्होंने इसकी रिलीज डेट 1 मई 2026 घोषित की थी।
सलमान खान पहले भी रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘लई भारी’ में कैमियो करते नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने रितेश और जेनिलिया की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वेड’ के हिट गाने ‘वेड लवले’ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस बार, रितेश के निर्देशन में सलमान का इतना शक्तिशाली किरदार निभाना उनके करियर के लिए एक नया माइलस्टोन साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- 2017 के ताजमहल विवादित पोस्ट पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘बेकार विवाद केवल नफरत फैलाता है’
‘राजा शिवाजी’ के अलावा सलमान खान की फिल्मों की लाइनअप भी काफी इंट्रेस्टिंग है। वह जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ नामक वॉर ड्रामा में नजर आने वाले हैं। वहीं, फैंस बेसब्री से उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सलमान हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान से मुलाकात कर चुके हैं।