अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में दिखा सितारों का मेला(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने बीते दिन यानी 24 दिसंबर को पत्नी शूरा के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। वहीं इस खास मौके पर कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी रखी। जिसमें सलमान और उनकी फैमली नजर आईं। इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया भी अपने दोनों बच्चों के साथ पहुंचे। साथ ही नुसरत भरूचा, प्रज्ञा जैसवाल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स दिखाई दिए।
अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पार्टी में सेलेब्स का जामावड़ा
दरअसल, अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी बैश में पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया पहुंचे। इस दौरान जेनेलिया व्हाइट कलर की फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही थी। वहीं रेड एंड ब्लैक शर्ट में रितेश भी खूब हैंडसम लग रहे थे। इसके साथ ही सलमान खान भी भाई-भाभी की खुशियों में शामिल होने के लिए पहुंचे। भाईजान हमेशा की तरह फुल स्वैग के साथ वेन्यू शिरटरत किए। इस दौरान वो बिल्कुल टाइट सिक्योरिटी से घिरे नजर आए।
इसके अलावा नुसरत भरूचा भी कपल की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुई। इस दौरान उनका लुक सबसे हट के था। एक्ट्रेस रेड कलर के डीपनेक शॉर्ट्स में बला की हसीन दिख रही थीं। लेकिन लोग उनकी ड्रेस को देख मैरी क्रिसमस विश कर रहे हैं। वहीं भूमि पेडनेकर भी पार्टी में जलवा बिखेरने के लिए पहुंची थी। वह हमेशा की तरह इस बार भी किसी से कम नहीं लग रही थी। उन्होंने मैरून कलर का ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन कैरी किया था और वह उनपर खूब भी जच रहा था। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को डार्क लिप्स्टिक और नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
2023 में कपल ने रचाई थी शादी
अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी बैश में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस भी शामिल हुईं। इसके अलावा ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में प्रज्ञा जैसवाल नजर आईं। एक्ट्रेस लाइट मेकअप और हील्स के साथ में बेहद प्यारी लग रही थी। वहीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अपने पति के साथ अरबाज-शूरा के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रशन में पहुंचीं। इस दौरानवो प्रिंटेड बॉडीकॉन पहन नजर आईं। लेकिन इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत लग रही थी। आपको बता दें, एक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर 2023 को अपनी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई थी।