कांतारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kantara Chapter 1 OTT Release: साउथ के मशहूर एक्टर ऋषभ शेट्टी की अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर लंबे वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने पूरे भारत में नया इतिहास रचा था। दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और अब आखिरकार यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच बड़ी डील हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स को एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म ने 125 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह कन्नड़ फिल्मों के लिए अब तक की सबसे महंगी डील में से एक है, जो ‘केजीएफ 2’ के बाद दूसरे स्थान पर है।
इसके साथ ही ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ थिएटर रिलीज के सिर्फ चार हफ्ते बाद यानी 30 अक्टूबर 2025 को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। हालांकि, हिंदी डब वर्जन के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि यह वर्जन ओटीटी पर करीब आठ हफ्ते बाद स्ट्रीम होगा।
इन सबके बीच अगर फिल्म के बारे में बात करें, तो ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब शासनकाल के समय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म मनुष्य और प्रकृति के बीच संघर्ष की गहरी झलक पेश करती है। कहानी कांतारा के आदिवासियों और राजा के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म में दैवीय भूमि संरक्षकता (Divine Land Guardianship) की उत्पत्ति पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: अजय की फैमली परी पर लगाएगी मानहानि का केस, भड़क जाएगा मिहिर, तुलसी को करेगा ब्लेम
आपको बता दें, फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल निभा रहे हैं और उनके अलावा इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनल, राकेश पुजारी (मरणोपरांत), शनिल गौतम और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म गांधी जयंती के खास मौके पर रिलीज होगी।