पवन सिंह, आहाना कुमरा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aahana Kumra Death Threats: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में बॉलीवुड और रीजनल इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे नजर आए। इन्हीं में से एक थे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस आहाना कुमरा, जिनकी ऑन-स्क्रीन बहसें और टकराव सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे।
शो के दौरान दोनों के बीच कई बार गरमागरम बहस हुई, लेकिन शो से बाहर होने से पहले उन्होंने आपसी मतभेद दूर कर लिए थे। आहाना और पवन सिंह ने एक-दूसरे से माफी भी मांग ली थी, जिससे फैंस को लगा कि अब विवाद खत्म हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लेकिन हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर होने के बाद आहाना कुमरा ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पवन सिंह के कुछ फैंस की ओर से जान से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। आहाना ने आगे कहा,“मैं शो से बाहर आई और मुझे लगातार धमकी भरे मैसेज आने लगे। मैंने तो कुछ गलत नहीं कहा था, फिर भी मेरे खिलाफ इस तरह की नफरत क्यों फैलाई जा रही है? ये सोचकर मैं हैरान हूं कि हम किस दौर में जी रहे हैं, जहां किसी महिला की राय पर उसे ऐसी धमकियां दी जाती हैं।”
आहाना ने यह भी बताया कि उन्होंने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट शो के मेकर्स को भी भेजे हैं, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। एक्ट्रेस के मुताबिक, पवन सिंह के साथ उनका झगड़ा शो के मंच पर ही खत्म हो गया था। उन्होंने कहा, “मैं आज भी पवन सिंह का सम्मान करती हूं। उन्होंने शो में मेरे साथ माफी मांगी थी, जबकि कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपने बर्ताव के लिए सॉरी तक नहीं कहा। लोग कभी-कभी गुस्से में कुछ कह देते हैं, लेकिन इस तरह की धमकियां देना बिल्कुल गलत है।”
ये भी पढ़ें- तुमको छोड़ दूं तो 25 ऑप्शन आ जाएंगे…, खेसारी लाल ने पत्नी को लेकर क्यों कही ये बात
आहाना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई सेलेब्स और फैंस उनके समर्थन में आगे आए हैं और ऑनलाइन ट्रोलिंग के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं। वहीं, शो ‘राइज एंड फॉल’ पहले से ही अपने ड्रामे और विवादों के कारण चर्चा में है, और अब यह नया मामला एक बार फिर इस शो को सुर्खियों में ले आया है।