राइज एंड फॉल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rise and Fall Arjun Bijlani: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इस हफ्ते का ड्रामा जबरदस्त रहा। शो के जाने-माने कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी को जनता के वोट ने नॉमिनेशन से बचा लिया, लेकिन इससे उनकी गर्म बहसों का सिलसिला नहीं रुका। लेटेस्ट प्रोमो में अर्जुन का आक्रामक रुख साफ देखा गया, जहां उन्होंने बाली और आकृति के साथ जमकर भिड़ंत की।
नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के बाद अर्जुन ने बाली की गेम रणनीति पर सवाल उठाया। अर्जुन ने कहा कि उन्हें बाली की गेम सही नहीं लग रही। इस पर बाली ने जवाब दिया, “मैं कौन सी गेम खेल रहा हूं? मुझे किसकी तरफ रहना है, यह मेरा फैसला है और मैं अपनी गेम खेलूंगा।”
जैसे ही बहस बढ़ी, अर्जुन ने कहा, “मैं तो आराम से बात कर रहा था, तुम क्यों चिल्ला रहे हो?” स्थिति को संभालने के लिए आकृति बीच में आईं और अर्जुन को समझाया कि अपनी गलती मानना सीखें। आकृति ने कहा, “तुम अच्छा काम करके चार बातें गिना देते हो।”
लेकिन बहस यहीं नहीं रुकी। आकृति ने अर्जुन बिजलानी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और विवाद में उनकी पत्नी तक को लेकर टिप्पणी कर दी। इससे अर्जुन गुस्से में आ गए और चिल्लाते हुए बोले, “बस बहुत हुआ। मेरी बीवी को इसमें घसीटने की कोई जरूरत नहीं है।” इसके बाद वे गुस्से में कमरे से बाहर चले गए।
यह अर्जुन की पहली बहस नहीं है। पिछले एपिसोड में भी वे कुब्रा सैत से भिड़ते नजर आए थे। उस समय कुब्रा ने कहा कि अर्जुन अपनी बात तो रखते हैं, लेकिन दूसरों की बात सुनते नहीं हैं। इसके बाद दोनों के बीच भी जमकर बहस हुई थी।
‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट्स को ‘रूलर्स’ और ‘वर्कर्स’ में बांटा गया है। इस समय बाली, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, आरुष भोला और आकृति नेगी वर्कर्स हैं। वहीं, रूलर्स में शामिल हैं अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, कीकू शारदा, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: उर्फी जावेद ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का, रोमांटिक हुआ वीकेंड का वार
यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे स्ट्रीम किया जाता है। इसके अलावा, सोनी टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है। बता दें, अर्जुन और बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच ये टकराहट दर्शकों के लिए स्पाइसी ड्रामा का नया मोड़ लेकर आई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)