रिया चक्रवर्ती एयरपोर्ट पर हुईं नाराज
Rhea Chakraborty Angry: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या इवेंट नहीं बल्कि उनका एयरपोर्ट पर पपाराजी से झुंझलाना है। गुरुवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर रिया को स्पॉट किया गया। शुरुआत में उन्होंने सहजता से कैमरों के लिए पोज भी दिया, लेकिन जब फोटोग्राफर्स उनके पीछे-पीछे पार्किंग तक आने लगे, तो एक्ट्रेस झल्ला उठीं और साफ कहा कि अब मेरे पीछे मत आना।
रिया के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक ओर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस का व्यवहार गैरजरूरी और अहंकारी था। एक यूजर ने कहा कि एटीट्यूड नहीं है, इनका दिमाग खराब है। दूसरे यूजर ने लिखा कि चल निकल, कोई देख भी नहीं रहा तुझे। वहीं समर्थन में एक व्यक्ति ने लिखा की जब साफ बोल दिया है तो पीछे क्यों जा रहे हो? ये कोई स्टॉकरिंग थोड़ी है?
ये घटना एक बार फिर इस बहस को हवा दे गई है कि सेलेब्रिटीज की भी प्राइवेसी होनी चाहिए या नहीं। रिया का पोज देने के बाद अचानक से भड़कना बताता है कि वो शायद ओवरएक्सपोजर से परेशान हैं, खासकर तब जब बीते कुछ सालों में उनका नाम कई विवादों में जुड़ा रहा है। रिया हाल ही में फिर से सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर चर्चा में आई थीं।
मार्च 2025 में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। इस पर रिया को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट से नोटिस मिला है, जिसमें उन्हें 12 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है। रिया ने सुशांत की बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, जिसमें गलत तरीके से दवा देने का आरोप लगाया गया था।
ये भी पढ़ें- ‘हाउसफुल 5’ का OTT पर आगाज, अब प्राइम वीडियो पर देखें हंसी से भरपूर ये फिल्म
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में MTV के रियलिटी शो ‘TVS स्कूटी टीन दिवा’ से की थी, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं। इसके बाद, उन्होंने 2012 में तेलुगु फिल्म ‘तुनीगा तुनीगा’ से अभिनय की शुरुआत की और 2013 में ‘मेरे डैड की मारुति’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने ‘सोनाली केबल’, ‘बैंक चोर’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।