नेगेटिव रिव्यू पर रोहित की प्रतिक्रिया
मुंबई: रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशीत सिंघम अगेन बॅक्स ऑफिस में कुछ खास असर नहीं दिखा पाई है। सिंघम अगेन के रिलीज को 14 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 220 करोड़ ही हुआ है। यह फिल्म अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे सितारों से सजी हुई है। फिर भी इस फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यू मिले हैं। इन्हें लेकर हाल ही में रोहित शेट्टी ने प्रतिक्रिया भी साझा की है। इस पर रोहित ने कहा है कि उनके लिए लोगों के फीडबैक मायने रखता है न कि बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन।
ये भी पढ़ेंः-ईसाई होकर भी पापा 6 बार जा चुके हैं वैष्णो देवी मंदिर, ट्रोल को विक्रांत मैसी का करारा जवाब
रोहित को इंडस्ट्री में काम करते हुए बहुत समय हो गया है, फिर भी किसी नई फिल्म के रिलीज के पहले उन्हे घबराहट होती है। रोहित शेट्टी का कहना है कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले भी उनकी हालत कुछ ऐसी ही थी। ये पूरी रात सो नहीं पाए थे, और उन्हें फिल्म के रिलीज की चिंता सता रही थी। उनका कहना है कि यह उनके साथ शुरुआत से ही है। उनका कहना है कि भले ही लोगों को लगता है कि वह दर्शकों की नब्ज को पता है फिर भी वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। जिससे दर्शकों के बीच कुछ शानदार पहुंच सके।
रोहित शेट्टी ने कहा है कि मैं किसी फिल्म की रिलीज से पहले वाली रात सो नहीं पाता हुं। चिंता में रहता हूं और यह चिंता रिलीज के दिन दोपहर तक रहती है। रोहित शेट्टी ने साथ में ये भी बताया है कि जब भी उनकी किसी फिल्म की समीक्षाएं आती हैं या हमारी वितरण टीमों, थिएटर मालिकों से प्रतिक्रिया मिलती है तब वे कैसा महसूस करते हैं? रोहित शेट्टी ने कहा कि वे हमेशा यह सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रोहित के मुताबिक, ‘फिल्म समीक्षकों का दृष्टिकोण अलग-अलग होता है। लेकिन वो इस बात पर ध्यान देना पसंद करते है कि दर्शकों का इस पर क्या कहना है।
ये भी पढ़ेंः-रिक्शेवाले पर आया तारा सुतारिया का दिल, पोस्ट में साझा की तस्वीर
रोहित ने ये भी कहा है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया उनके लिए फिल्म को मिले रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर जुटाए गए नंबरों से ज्यादा मायने रखती है। फिल्म पर आए नेगेटिव रिव्यू के लिए उन्होंने कहा कि फिल्म मेकिंग में 20 साल से ज्यादा का सफर तय किया है। इस सफर में शायद ही कभी मुझे अच्छी समीक्षा मिली हो। मेरे लिए जो महत्वपूर्ण है वह यह है कि लोग मेरी फिल्में पसंद करते हैं, लेकिन मैं अगर कहूं कि मुझे आलोचकों की परवाह नहीं है तो यह ठीक नहीं होगा। लेकिन, इतना जरूर है कि यह मेरे लिए अतिरिक्त सरीखा है।