'धुरंधर' (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rohit Shetty And Allu Arjun Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से भी भारी तारीफें बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के बाद लगातार मजबूती बनाए रखी है। कहानी, कास्टिंग, डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर हर पहलू को सराहना मिल रही है। अब ‘धुरंधर’ को लेकर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्शन फिल्मों के बादशाह रोहित शेट्टी ने भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसी बीच ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा, “धुरंधर देखने का मौका मिला और कहना पड़ेगा कि यह एक शानदार फिल्म है। बेहतरीन परफॉर्मेंस, दमदार टेक्निकल टीम और कमाल का साउंडट्रैक इसकी जान हैं।”
उन्होंने रणवीर सिंह को अपना भाई बताते हुए कहा कि उनकी एनर्जी और वर्सेटिलिटी ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। अल्लू ने अक्षय खन्ना की मजबूत स्क्रीन प्रेजेन्स, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और बाकी कलाकारों के शानदार अभिनय की भी तारीफ की। खास तौर पर सारा अर्जुन की इमोशनल और प्यारी स्क्रीन अपील का उल्लेख किया।
अल्लू अर्जुन ने पूरी टीम, जियो स्टूडियोज और खासकर निर्देशक आदित्य धर को उनकी विजन के लिए बधाई दी और दर्शकों से फिल्म देखने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, “आदित्य धर गारू ने स्वैग के साथ कमाल कर दिया। इसे जरूर देखें।”
रोहित शेट्टी भी ‘धुरंधर’ से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आदित्य धर और उनकी टीम को सलाम। रणवीर मेरे भाई… तुम्हारा समय सच में आ गया है।”
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण की फोटो का अब नहीं होगा गलत इस्तेमाल, कोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनियों को दी कड़ी चेतावनी
रोहित ने अक्षय खन्ना को लंबे समय बाद वह सम्मान और प्यार मिलता देख खुशी जताई जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने आदित्य धर की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “मुझे आज भी उरी की स्क्रीनिंग वाली रात याद है। ‘उरी’ से ‘धुरंधर’ तक आपका सफर प्रेरणादायक है।” रोहित ने अंत में लिखा, “ये नया हिंदी सिनेमा है… अब ये घुसकर मारेगा!”
इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री, ऋतिक रोशन, तारा शर्मा और राकेश पंडित सहित कई कलाकार ‘धुरंधर’ की प्रशंसा कर चुके हैं। फिल्म लगातार स्टार्स और दर्शकों, दोनों की तरफ से जबरदस्त सराहना बटोर रही है।