रजा मुराद मौत की झूठी खबर से हुए परेशान, दिग्गज एक्टर ने की पुलिस में शिकायत
Raza Murad Death Fake News: बॉलीवुड में अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता रजा मुराद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनके मौत की झूठी खबर फैलाई गई थी, जिसको लेकर एक्टर ने बताया कि इससे उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा और मजबूरी में आकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जैसे ही झूठी खबर फैली, लोग उन्हें और उनके परिवार को फोन करने लगे। वह लोगों को सुबह से बता-बता कर थक गए हैं कि मैं जिंदा हूं।
रजा मुराद ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनकी मौत की खबर इतनी तेजी से फैली कि उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी फोन आने लगा। लोग उनकी खैरियत पूछ रहे थे। राजा मुराद ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर देखकर हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें- एक्टर, सिंगर, राइटर और युट्यूबर मचाएंगे धमाल, बिग बॉस 19 के 15 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
दरअसल सोशल मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट मौजूद है। जिनमें रजा मुराद की मौत की झूठी खबर फैलाई गई। श्रद्धांजलि संदेश तक लिखा गया है। उनकी तस्वीर पर जन्मतिथि और मृत्यु की तारीख भी लिखी हुई है। यह देखकर खुद अभिनेता भी हैरान रह गए।
बातचीत के दौरान रजा मुराद ने यह भी बताया कि उन्हें पता भी नहीं था, सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। अचानक से उनके पास फोन आने लगे लोग उनकी खैरियत पूछ रहे थे। वह लोगों को यह बता-बता कर थक गए कि मैं जिंदा हूं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत ज्यादा थका देने वाला था। उनका गला और होंठ सूख गए, इन सब की वजह से उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा।
सिर्फ रजा मुराद ही मौत की झूठी खबर का शिकार नहीं हुए हैं, इससे पहले अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, मनोज कुमार और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों की मौत की झूठी खबर फैल चुकी है। श्रेयस तलपड़े की खबर तो हाल की खबर है, जिसने सभी को परेशान कर दिया था। अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार दो ऐसा नाम है, जिनकी मौत की झूठी खबर एक बार नहीं कई बार फैलाई गई।