सैफ पर हुए हमले से भड़कीं रवीना टंडन (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘छोटे नवाब’ से मशहूर एक्टर सैफ अली खान के घर आज यानी 16 जनवरी को चोर ने घुसकर हमला कर दिया और इस दौरान चोर के साथ हुई हाथापाई में एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें तुंरत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी हुई। लेकिन फिलहाल अब खतरे से बाहर हैं। इसी बीच रवीना टंडन ने महायुति सरकार को आईना दिखाते हुए बांद्रा में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है।
दरअसल, अभिनेता पर हुए इस हमले से सिनेमा जगत के लोगों के बीच दहशत फैल गई है। इससे पहले पूजा भट्ट और करिश्मा तन्ना ने हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थीं। साथ ही उन्होंने बोला था कि कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं हुआ था। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बांद्रा में और अधिक पुलिस की उपस्थिति निश्चित कराने का आग्रह किया था।
सैफ पर हुए हमले के बाद रवीना ने सरकार पर उठाए सवाल
ऐसे रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जानबूझकर विशेष रूप से ‘सेलिब्रिटीज और सॉफ्ट टारगेट’ को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। बांद्रा पहले कभी एक सुरक्षित आवासीय क्षेत्र हुआ करता था। लोगों के फोन और चेन स्नैचिंग, जमीन पर कब्जा जैसे अन्य अपराध हुआ करते थे। लेकिन अब तो यहां पर अपराध बड़े पैमाने पर होने लगे हैं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत उपाय करने की आवश्यकता है।
रवीना ने आगे लिखा कि ”सुरक्षित आवासीय क्षेत्र में मशहूर हस्तियों और आसान लक्ष्यों को निशाना बनाना बड़े पैमाने पर हो गया है। बांद्रा में चेन स्नैचिंग, भू माफिया और दूसरी क्रिमनल घटनाएं बढ़ने लगी हैं। मजबूत उपायों की जरूरत है। आप जल्दी से ठीक हों#सैफ।”
हालांकि, सैफ अली खान पर मुंबई में हुए हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का हाल ही में जवाब दिया और उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुंबई को असुरक्षित कहना सही नहीं होगा। क्योंकि मुंबई सबसे सुरक्षित जगह है।
#WATCH | Mumbai: On the attack on actor Saif Ali Khan, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “Police has given you all details regarding this. What kind of attack is this, what is actually behind this and what was the intention behind the attack is all before you.” pic.twitter.com/8lMegAtxNJ
— ANI (@ANI) January 16, 2025
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये है पूरा मामला
आपको बता दें, सैफ के मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर शख्स कथित तौर पर चोरी के प्रयास से घुसा था जब एक्टर की नौकरानी ने उसे बच्चों के कमरे के पास देखा और चिल्लाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर सैफ वहां पर आए और चोर के साथ उनकी हाथापाई हुई। इस दौरान उसने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया जिसमें उन्हें 6 जगह गंभीर चोटें आईं। अभिनेता की सर्जरी हो चुकी है और पहले से बेहतर हैं।